scriptजिले में गत वर्ष के मुकाबल खरीफ फसल का पांच हजार हैक्टेयर कम हुआ रकबा | karauli news | Patrika News
करौली

जिले में गत वर्ष के मुकाबल खरीफ फसल का पांच हजार हैक्टेयर कम हुआ रकबा

करौली. जिले में इस वर्ष कृषि विभाग ने गत वर्ष के मुकाबले खरीफ फसल बुवाई का रकबा कर दिया है। विभाग की ओर से तय किए गए लक्ष्य के अनुसार इस बार जिले के एक लाख 56 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ के तहत विभिन्न फसलों की बुवाई शुरू होगी। गत दिनों जिले में हुई बारिश के बाद विभिन्न स्थानों पर खेतों में ट्रेक्टर दौडऩे के साथ बुवाई कार्य भी शुरू हो चुका है।

करौलीJun 23, 2022 / 11:34 am

Dinesh sharma

जिले में गत वर्ष के मुकाबल खरीफ फसल का पांच हजार हैक्टेयर कम हुआ रकबा

जिले में गत वर्ष के मुकाबल खरीफ फसल का पांच हजार हैक्टेयर कम हुआ रकबा

करौली. जिले में इस वर्ष कृषि विभाग ने गत वर्ष के मुकाबले खरीफ फसल बुवाई का रकबा कर दिया है। विभाग की ओर से तय किए गए लक्ष्य के अनुसार इस बार जिले के एक लाख 56 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ के तहत विभिन्न फसलों की बुवाई शुरू होगी। गत दिनों जिले में हुई बारिश के बाद विभिन्न स्थानों पर खेतों में ट्रेक्टर दौडऩे के साथ बुवाई कार्य भी शुरू हो चुका है।
कृषि विभाग सूत्रों के अनुसार गत वर्ष जिले में करीब एक लाख 61 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ फसलों की बुवाई का लक्ष्य रखा गया था, जबकि इस वर्ष खरीफ बुवाई का यह लक्ष्य एक लाख 56 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल का रखा गया है।
किस फसल का कितना लक्ष्य
कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसलों की बुवाई के रखे गए लक्ष्य में सर्वाधिक बुवाई का लक्ष्य बाजरा का रखा गया है। एक लाख 56 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में से एक लाख 30 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में तो केवल बाजारे की बुवाई का लक्ष्य है, जबकि शेष अन्य लक्ष्य अन्य फसलों का है। फसलवार बुवाई का क्षेत्रफल देखें तो जिले में दो हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में चावल, एक हजार हैक्टेयर में ज्वार, 200 हैक्टेयर क्षेत्रफल में अरहर, एक हजार हैक्टेयर में उड़द दाल, एक हजार हैक्टेयर में ग्वार, 17 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में तिल, 500 हैक्टेयर में हरा चारा तथा 4 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में अन्य फसल बुवाई का लक्ष्य रखा गया है।
गत वर्ष लक्ष्य से अधिक हुई थी बुवाई
गत वर्ष कृषि विभाग की ओर से जिले में खरीफ फसल बुवाई का लक्ष्य एक लाख 61 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में रखा गया था, लेकिन जिले के किसानों ने एक लाख 61 हजार 802 हैक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न फसलों की बुवाई की थी। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस बार भी लक्ष्य से अधिक बुवाई की संभावना है।
मूंग-मुंगफली का लक्ष्य शून्य
विभाग ने जिले में गत वर्ष की तरह इस बार भी कुछ फसलों का लक्ष्य शून्य ही रखा है। इनमें मक्का, मूंग, मुंगफली, सोयाबीन शामिल हैं।

फैक्ट फाइल (बुवाई लक्ष्य है. में)
फसल 2021 2022
चावल 2000 2000
बाजरा 130000 130000
ज्वार 1000 1000
अरहर 200 200
उड़द 1000 1000
तिल 22000 17000
हरा चारा 500 500
अन्य 4000 4000
इनका कहना है………..
जिले में खरीफ फसल का इस बार एक लाख 56 हजार 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य उच्च स्तर से ही निर्धारित किए जाते हैं। गत वर्ष के मुकाबले करीब पांच हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल कम होने का कारण एक फसल के बाद कुछ भूमि को खाली रखना होता है, जिससे अगली फसल के लिए उपजाऊ मिट्टी तैयार हो सके।
रामलाल जाट, उपनिदेशक कृषि विभाग, करौली

Hindi News / Karauli / जिले में गत वर्ष के मुकाबल खरीफ फसल का पांच हजार हैक्टेयर कम हुआ रकबा

ट्रेंडिंग वीडियो