गौरतलब है कि एक दशक पहले राज्य सरकार द्वारा करौली में स्वीकृत किए गए गए रोडवेज डिपो का वर्ष 2012 में उद्घाटन तो गया था, लेकिन इसका स्वतंत्र संचालन नहीं होकर हिण्डौन डिपो के अधीन ही संचालन हो रहा है। डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से शृंख्लाबद्ध खबरें प्रकाशित की जा रही है।, जिस पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गत माह केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर रोडवेज के कार्मिकों से डिपो को लेकर जानकारी ली। साथ ही भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही राजस्थान पत्रिका द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत शहरवासी भी जुड़े और क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह मीना से मुलाकात के बाद विधायक ने परिवहन मंत्री से दूरभाष पर वार्ता की थी विधायक लाखनसिंह मीना ने परिवहन मंत्री से दूरभाष पर इस संबंध में चर्चा कर शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मंत्री की ओर से जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। अब चिन्हित भूमि रोडवेज अधिकारियों को पसंद आने के बाद उम्मीद है कि शीघ्र ही डिपो के लिए आगे की कार्रवाई होगी।