scriptपीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट-गाइड | karauli news | Patrika News
करौली

पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट-गाइड

करौली. स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में यहां चल रहे छात्राध्यापकों के स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा करौली के प्रबंधक नितेश श्रीवास्तव ने शिरकत की।

करौलीApr 04, 2021 / 08:51 pm

Dinesh sharma

पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट-गाइड

पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट-गाइड

करौली. स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में यहां चल रहे छात्राध्यापकों के स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा करौली के प्रबंधक नितेश श्रीवास्तव ने शिरकत की। इस मौके पर श्रीवास्तव ने कहा की स्काउट गाइड हमेशा पीडि़त की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की विवेकानंद टीटी कॉलेज सूरौठ के छात्रध्यापकों का सात दिवसीय आवासीय शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भवन में आयोति किया जा रहा है। रविवार को शिविर का झंडारोहण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा की स्काउट गाइड पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने संभागियों से कहा की माता-पिता एवं गुरुजनों की सेवा सभी को मन से करनी चाहिए एवं पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने कहा पीडि़त की सेवा के अलावा पशु पक्षियों की सेवा के लिए परिंडे लगाना एवं चुग्गा पात्र लगाने का कार्य भी करना चाहिए। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक का स्काउट गाइड के दल ने गतिविधि प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
शिविर संचालक हीरालाल रावत ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की शिविर में 70 छात्राध्यापक भाग ले रहे हैं। सहायक संचालक घनश्याम शर्मा ने शिविर दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर गिरिराज सिंह जादौन ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति रोवर रामकेश माली, मान प्रकाश शर्मा, बाबूलाल मीणा, रोवर मेट लवकुश मंगल, मदन गोपाल शर्मा, श्यामू सैप आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Karauli / पीडि़त की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट-गाइड

ट्रेंडिंग वीडियो