करौली

पशुपालकों को सरकार ने दी राहत, पशुधन बीमा योजना फिर शुरू

पशुधन बीमा योजना फिर की शुरू गुढ़ाचंद्रजी. पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। पशुधन बीमा योजना राज्य सरकार ने फिर चालू कर दिया है। यह योजना तीन साल पहले चालू की गई थी, लेकिन सरकार ने इसे बीच में बंद कर दिया। अब इस योजना को फिर चालू कर दिया गया है। यह योजना चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 23 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना का संचालन केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा। वही योजना में पशुपालकों को सुविधा के लिए कई नई सुविधाएं दी गई है। पशुधन बीमा योजना में यदि पशुओं का बीमा है तो पशुओं की मौत या अन्य नुकस

करौलीDec 12, 2022 / 12:28 pm

Jitendra

karauli

पशुपालकों को सरकार ने दी राहत
गुढ़ाचंद्रजी. पशुपालकों के लिए खुशखबरी है। पशुधन बीमा योजना राज्य सरकार ने फिर चालू कर दिया है। यह योजना तीन साल पहले चालू की गई थी, लेकिन सरकार ने इसे बीच में बंद कर दिया। अब इस योजना को फिर चालू कर दिया गया है। यह योजना चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 23 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना का संचालन केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा। वही योजना में पशुपालकों को सुविधा के लिए कई नई सुविधाएं दी गई है। पशुधन बीमा योजना में यदि पशुओं का बीमा है तो पशुओं की मौत या अन्य नुकसान पर पशुपालक को मुआवजा मिल सकेगा।
एक पशुपालक अधिकतम पांच पशुओं का करा सकेगा बीमा
योजना के मुताबिक एक पशुपालक अधिकतम 5 पशुओं का बीमा करा सकेगा। विमित पशु के कंपनी की ओर से टैग भी लगाया जाएगा। भेड़, बकरी व सूअर को कैटल यूनिट मानते हुए अधिकतम 50 का बीमा किया जा सकेगा। पशुपालकों को राहत और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना दुबारा शुरू की है।
यह मिलेगी बीमा राशि
इस योजना में पशुओं का बीमा होने पर गाय का 40 हजार व दुधारू भैंस के लिए 50 हजार रुपए, दस-दस भेड़ बकरी के लिए 50 हजार की राशि दी जाएगी। बीमित पशु की यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी को 6 घंटे के अंदर फोन कर सूचना देनी होगी। इसके बाद कंपनी प्रतिनिधि व समीप के पशु चिकित्सा केंद्र का पशु चिकित्सा मौके पर आएंगे। 25 दिन में पशुपालक के खाते में राशि आ जाएगी।
सरकार देगी सब्सिडी

पशुपालकों को पशुओं का बीमा कराने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब बैंक का प्रतिनिधि थी स्वयं मौके पर जाकर पशुओं का बीमा करेगा। योजना के तहत पशुओं का बीमा 1 साल, 2 साल और 5 साल के लिए होगा। योजना में सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जबकि एससी, एसटी, बीपीएल के लिए 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
इनका कहना है
सरकार ने पशुधन बीमा योजना को 3 साल बाद फिर से शुरू किया है। पशुपालक अब पशु चिकित्सालय में बीमा करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. खुशीराम मीणा, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग

Hindi News / Karauli / पशुपालकों को सरकार ने दी राहत, पशुधन बीमा योजना फिर शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.