बगीदा के चिर गांव मे रामरसिया दंगल मे उमाडा
गोठरा. ग्राम पंचायत बगीदा के चिर गांव में आमजन के सहयोग से सोमवार को एक दिवसीय राम रसिया दंगल हुआ, जिसमें दौलतपुरा, टटवाडा, फरिया कटार खण्डार व स्थानीय रामरसिया पार्टियों के गायकों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। आयोजन कमेटी के किशोर, घसिड्या, हरि व खिलारी गुर्जर ने बताया कि राम रसिया दंगल भूरा भगत बयाना की अध्यक्षता मे हुआ। दंगल में दौलतपुरा की पार्टी के मेडिया रामधन गुर्जर ने रतिरामरति कुलदीप कथा, फरिया कटार खण्डार के मेडिया जगदीश ने ऊखा अनरुद्ध कथा का प्रस्तुत की। टटवाडा के मेडिया राम कल्याण ने भी धार्मिक प्रस्तुति दी। राम रसिया पार्टी के मेडिया रामप्रसाद ने देवनारायण की कथा का प्रसंग सुनाया इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच गिर्राज शरण, कार्यक्रम सभापति ओमप्रकाश गुर्जर, धनराज गुर्जर,कमल गुर्जर, बच्चूसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे। प्रवक्ता रूपसिंह गुर्जर ने शिक्षा पर जोर देकर समाज के उत्थान पर जोर दिया।