हर साल की तरह इस साल भी लक्खी मेले में पैदल यात्रियों की आवक शुरू हो गई है। तकरीबन 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस मेले में हर साल आते हैं। खास बात यह है कि लक्खी मेले में एमपी, यूपी, हरियाणा, दिल्ली से लाखों श्रद्धालु हजारों किलोमीटर पैदल चलकर मां के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं।
मेले में भक्तों को लाने ले जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की 336 बसें लगाई गई हैं। प्रदेशभर के 52 डिपो से रोडवेज बसें मेले के लिए लगाई गई हैं, जिनमें से अधिकांश डिपो की बसें हिण्डौन, कैलादेवी बस स्टेण्ड पर पहुंच गई हैं। कैलादेवी से जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, आगरा, गंगापुरसिटी सहित यात्रीभार के अनुसार अन्य शहरों के लिए सीधी बस रवाना होंगी।
कैला देवी मेले के लिए रेलवे ने आगरा कैंट-गंगापुर सिटी-आगरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। मेला स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन आगरा कैंट से शाम 17:00 बजे रवाना होकर शाम 19:40 बजे कोटा मंडल के बयाना जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीरजी, खंडिप, पिलौदा, छोटीउदई रुकते हुए रात 21:40 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन गंगापुर सिटी से रात 22:15 बजे रवाना होकर रात 02:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 10-10 फेरे लगाएगी।