scriptकैलामाता का चैत्र लक्खी मेला शुरू, राजस्थान रोडवेज ने लगाई 336 बस, स्पेशल ट्रेन भी चलेगी | Kaila Mata Chaitra Lakhi fair will start, 336 roadways buses, Special train will also run | Patrika News
करौली

कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला शुरू, राजस्थान रोडवेज ने लगाई 336 बस, स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

Kailadevi Lakhi Fair : लघु कुंभ, राजराजेश्वरी कैला मां का लक्खी मेला राजस्थान का प्रसिद्ध आस्थाधाम है। चैत्र नवरात्रि के दौरान कैलादेवी मंदिर में हर साल 17 दिन का मेला लगता है जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है।

करौलीApr 06, 2024 / 03:42 pm

Supriya Rani

kailadevi_lakhi_fair.jpg

करौली। उत्तर भारत के प्रसिद्ध प्रमुख शक्तिपीठ स्थल कैलादेवी आस्थाधाम में आज से कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला शुरू हो गया है, जो 22 अप्रैल तक चलेगा। मेले में भक्तों को लाने ले जाने के लिए राजस्थान परिवहन निगम की ओर से अलग-अलग डिपो की 336 रोडवेज बसें लगाई गई है। साथ ही रेलवे ने भी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है। खास बात ये है कि राजस्थान रोडवेज मेला स्पेशल बसों में दर्शनार्थियों को किराये में 50 फीसदी की छूट दी है। ऐसे में श्रद्धालु आम दिनों की तुलना में आधा किराया चुका कैला मां के दरबार में पहुंच रहे हैं।

 

 

 

 

 

हर साल की तरह इस साल भी लक्खी मेले में पैदल यात्रियों की आवक शुरू हो गई है। तकरीबन 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस मेले में हर साल आते हैं। खास बात यह है कि लक्खी मेले में एमपी, यूपी, हरियाणा, दिल्ली से लाखों श्रद्धालु हजारों किलोमीटर पैदल चलकर मां के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं।

 

 

 

 

 

 

मेले में भक्तों को लाने ले जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की 336 बसें लगाई गई हैं। प्रदेशभर के 52 डिपो से रोडवेज बसें मेले के लिए लगाई गई हैं, जिनमें से अधिकांश डिपो की बसें हिण्डौन, कैलादेवी बस स्टेण्ड पर पहुंच गई हैं। कैलादेवी से जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, आगरा, गंगापुरसिटी सहित यात्रीभार के अनुसार अन्य शहरों के लिए सीधी बस रवाना होंगी।

 

 

 

 

 

कैला देवी मेले के लिए रेलवे ने आगरा कैंट-गंगापुर सिटी-आगरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। मेला स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन आगरा कैंट से शाम 17:00 बजे रवाना होकर शाम 19:40 बजे कोटा मंडल के बयाना जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीरजी, खंडिप, पिलौदा, छोटीउदई रुकते हुए रात 21:40 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन गंगापुर सिटी से रात 22:15 बजे रवाना होकर रात 02:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 10-10 फेरे लगाएगी।

Hindi News / Karauli / कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला शुरू, राजस्थान रोडवेज ने लगाई 336 बस, स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो