मकान की दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, बेटा घायल
मकान की दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, बेटा घायल
करौली जिले में सपोटरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान एक मकान की दीवार ढहने से पिता-पुत्री की मौत हुई जबकि जोडली गांव में नदी में बह जाने से एक किशोर लापता हुआ है। इलाके में रविवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। इस बीच सोमवार तड़के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत बगीदा के भागीरथपुरा गांव में बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह गई। इससे कमरे में सो रहे रामचरण गुर्जर (45) व पुत्री निशा गुर्जर(12) मलबे में दब गए।
मकान की दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, बेटा घायल
मकान की दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, बेटा घायल करौली जिले में सपोटरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान एक मकान की दीवार ढहने से पिता-पुत्री की मौत हुई जबकि जोडली गांव में नदी में बह जाने से एक किशोर लापता हुआ है। इलाके में रविवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। इस बीच सोमवार तड़के
सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत बगीदा के भागीरथपुरा गांव में बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह गई। इससे कमरे में सो रहे रामचरण गुर्जर (45) व पुत्री निशा गुर्जर(12) मलबे में दब गए। हादसे में रामचरण का पुत्र दिलखुश गुर्जर जख्मी हुआ जिसका सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पिता-पुत्री के शवों को मलबे से बाहर निकलवाकर सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घायल दिलखुश का उपचार अभी चल रहा है। इस दौरान तहसीलदार विनोद मीणा मौजूद रहे। तहसीलदार विनोद मीणा ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
इधर पिता व पुत्री की मौत की खबर पर बसपा प्रदेश
उपाध्यक्ष हंसराज मीना ने भागीरथपुरा गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। परिवार में मां की पहले मृत्यु हो गई थी। परिवार में अब केवल दो भाई रह गए हैं।
Hindi News / Karauli / मकान की दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, बेटा घायल