scriptमंदिर की राह में गंदगी | Dirt in the path of the temple | Patrika News
करौली

मंदिर की राह में गंदगी

नादौती. समीपवर्ती कस्बा शहर में बस स्टैण्ड के समीप हिंगलाज माता व कैशोराय जी मंदिर सहित उपरलेवास को जाने वाला मुख्य मार्ग गंदगी व कीचड़ से अटा हुआ है। इससे लोगों का आवागमन करना दूभर हो रहा है।

करौलीSep 20, 2019 / 08:45 pm

Surendra

मंदिर की राह में गंदगी

मंदिर की राह में गंदगी

नादौती. समीपवर्ती कस्बा शहर में बस स्टैण्ड के समीप हिंगलाज माता व कैशोराय जी मंदिर सहित उपरलेवास को जाने वाला मुख्य मार्ग गंदगी व कीचड़ से अटा हुआ है। इससे लोगों का आवागमन करना दूभर हो रहा है।
इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत व उपखण्ड प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और गंदगी को स्थायी रूप से हटवाने की गुहार की। मदन सिंह गौड़, प्रहलाद सिंह, बाबू सिंह कडियाडा, कल्लू बैस, प्रहलाद भारद्धाज, चतरू गौड, मुरारीलाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि आराध्य देव केशवराय जी महाराज व मां हिंगलाज माता के मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग में आसपास के लोगों ने कचरा डालने का स्थान बना लिया है। इससे रास्ते में गंदगी का आलम रहता है।
वर्षा के दौरान यहां कीचड़ हो जाने पर तो राह पूरी तरह बाधित होती है। कचरा सडऩे से बदबू उड़ती रहती है।इससे वातावरण प्रदूषित होता है। मंदिर मार्ग में गंदगी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में गंदगी को नहीं हटवाने पर ग्रामीणों द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र व उपखण्ड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।

Hindi News / Karauli / मंदिर की राह में गंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो