scriptएक बार फिर खाकी पर उठे सवाल, आधी रात को ‘पूछताछ’ के लिए थाने में बुलाई गई ‘महिला’, अगली दोपहर मिली इस हालत में | Woman Brought to Police Station in Theft Case Found Dead in Kanpur UP | Patrika News
कानपुर

एक बार फिर खाकी पर उठे सवाल, आधी रात को ‘पूछताछ’ के लिए थाने में बुलाई गई ‘महिला’, अगली दोपहर मिली इस हालत में

उत्तर प्रदेश में खाकी वर्दी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आधी रात को चोरी के आरोप में पुलिस स्टेशन बुलाई गई एक लड़की को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया जबकि उसकी मां को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया।

कानपुरMay 10, 2022 / 02:54 pm

Karishma Lalwani

UP Police File Photo

UP Police File Photo

उत्तर प्रदेश में खाकी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कानपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। दरअसल, रविवार देर रात कानपुर पुलिस एक महिला व उसकी बेटी को चोरी के आरोप में नवाबगंज थाने ले गई। महिला को जिस चोरी के आरोप में थाने लाया गया था, वह चोरी 22 दिन पहले हुई थी और पुलिस ने 9 मई की रात तीन बजे इसकी रिपोर्ट दर्ज की थी। महिला की बेटी को मकान मालिक के घर चोरी के आरोप में थाने बुलाया गया था। महिला भी उसके साथ गई थी। अगले दिन महिला का शव आशा ज्योति केंद्र में शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के घरवालों ने पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
सास ने लगाया हत्या का आरोप

मामला एनआरआई सिटी के रहने वाले व्यापारी रमन नोमानी से जुड़ा है। नोमानी का आरोप है कि उनके घर में काम करने वाली लड़की ने ज्वैलरी की चोरी की है। पुलिस ने तब नोमानी की एफआईआर तो दर्ज नहीं की लेकिन लड़की के घर पर छापा मारने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लड़की और उसकी मां को थाने लाकर जेवर वापस करने का दवाब बनाया। रात 8 बजे पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। तीन बजे रिपोर्ट दर्ज की।
यह भी पढ़ें

अधिकारी के ठुमका लगाते ही मिल गया सस्पेंशन लेटर, डांस देख Yogi सरकार भी हैरान

उधर, महिला की सास का कहना है कि वह अपनी बहू-बेटी के साथ गई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया। रात एक बजे वह दोनों को सही सलामत छोड़कर पैदल ही घर निकल आई। अगले दिन दोपहर में पुलिस ने महिला को उसकी बहू से मिलने के लिए बुलाया। सास का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बहू को मार डाला।
यह भी पढ़ें

इतिहास में पहली बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को मिला इतना बड़ा दान कि टूटे सारे रिकॉर्ड

सवालों के घेरे में कानपुर पुलिस

उधर, पुलिस ने हत्या की बात को नकारते हुए कहा कि रात दो बजे महिला को आशा ज्योति केंद्र में दाखिला किया गया। वह अकेली थी इसलिए उसे घर भेजने की बजाय आशा ज्योति केंद्र में दाखिला करा दिया। इसके बाद रात तीन बजे केस दर्ज किया गया। लेकिन महिला की संदिग्ध परिस्थियों की मौत की वजह से कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस ने मीडिया को वारदात वाले कमरे में जाने नहीं दिया।

Hindi News / Kanpur / एक बार फिर खाकी पर उठे सवाल, आधी रात को ‘पूछताछ’ के लिए थाने में बुलाई गई ‘महिला’, अगली दोपहर मिली इस हालत में

ट्रेंडिंग वीडियो