2017 में हुई थी शादी
चकेरी थाना इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाला जोसेफ पीटर मेटल प्रिंटिंग का काम करता था। इसके अलावा वो इवेंट भी करता था। दोनों की शादी 2017 में हुई थी। कुछ दिन पहले पीटर की सास भी उनके साथ रहने लखनऊ आ गई थीं। पीटर की पत्नी कामिनी किसी से रोज फोन पर बातें किया करती थी जिसे लेकर दोनों में झगड़ा होता था।
गुस्से में पति ने उठाया खौफनाक कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पीटर जब काम से वापस आया तो महिला किसी और से फोन पर बात कर रही थी। ये देखकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में पीटर ने अपनी पत्नी को मारना शुरु कर दिया। झगड़ा बढ़ता देख सास दोनों के बीच-बचाव करने पहुंची। इससे पति को और गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो घंटों तक लाश को देखता रहा। पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और जब अंदर जाकर देखा तो पीटर शवों के पास बैठा था। डीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पीटर की पत्नी कामिनी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसको लेकर वह नाराज था। दोनों का इसको लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।