शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस: कानपुर में सहयोगियों के यहां ईडी का छापा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के लिए काम करने वाले सहयोगी के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। इस दौरान घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ की गई। मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ है।
ED raid in Kanpur उत्तर प्रदेश के कानपुर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कानपुर में दस्तक दी। फिल्मी हीरोइन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करने वाले अरविंद श्रीवास्तव फ्लैट पर छापा मारा। छापा मारने के दौरान अरविंद श्रीवास्तव अपने आवास पर नहीं मिले। लेकिन परिवार के सदस्यों से ईडी पूछताछ कर रही है। अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षित श्रीवास्तव के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपए जमा हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच इसी अकाउंट के आधार पर आगे बढ़ रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां से आई? जबकि जॉइंट अकाउंट में इसके पहले छोटी रकम हुआ करती थी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा। पोर्नोग्राफी के मामले में राज कुंद्रा के विरुद्ध जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सुबह छापा मारा और दस्तावेजों को खंगाल रही है। श्याम नगर में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद श्रीवास्तव पुत्र नर्मदा श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा। मौके पर अरविंद श्रीवास्तव और उसकी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव नहीं मिली। जो इस समय सिंगापुर में है और वहीं से राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम देख रहा हैं।
2 करोड़ से ज्यादा रुपए का लेनदेन
बताया जाता है अरविंद की शादी बर्रा 8 कानपुर में हुई थी। बर्रा स्थिति पीएनबी की शाखा में 10 जनवरी 2008 को पत्नी हर्षिता अपनी मां के साथ जॉइंट खाता खुलवायी थी। उसमें अकाउंट में छोटी रकम थी। 2019 से 21 के बीच बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपए खाते में जमा हुए। जिस पर पुलिस की प्रवर्तन निदेशालय की नजर है। अरविंद श्रीवास्तव राज कुंद्रा के लिए काम करता है।
ईडी अपनों से कर रही पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की टीम अरविंद श्रीवास्तव के पिता नर्वदा श्रीवास्तव और घर में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। अरविंद श्रीवास्तव ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की है। जो अपनी पत्नी के साथ सिंगापुर में रह रहा है।
Hindi News / Kanpur / शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस: कानपुर में सहयोगियों के यहां ईडी का छापा