– 9 जुलाई, सुबह 9.30 बजे विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार। – 8 घंटे तक तक उज्जैन पुलिस ने की पूछताछ, उगले कई राज। -सीओ देवेंद्र मिश्रा से नफरत और शूटआउट के सुबूत मिटाने के लिए पुलिस के शवों को जलाने की बात कुबूली।
ये भी पढ़ें- UP Lockdown: पुरानी पाबंदियां फिर सख्ती से लागू, जाने क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी छूट – 9 जुलाई 5 बजे-उज्जैन में कोई केस न होने पर मामला नहीं हुआ दर्ज, कानपुर एसएसपी के आग्रह पर यूपी पुलिस के हवाले
– शाम 6.30 बजे विकास को हवाई जहाज के बजाय रोड के रास्ते कानपुर लाया जाए – शाम 7-7.30 बजे यूपी एसटीएफ टीम की गाडिय़ों केकाफिले के साथ उज्जैन से सड़क मार्ग के जरिए कानपुर के लिए रवाना
– रात 9 बजे यूपी पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा और उसके नाबालिग बेटे को लखनऊ के कृष्णा नगर से हिरासत में लिया। रात 9.30 बजे विकास दुबे को लेकर काफिला पहुंचा शाजापुर, मध्य प्रदेश
रात 11.25 बजे काफिला पहुंचा गुना, मध्य प्रदेश. जोगीपुरा टोल प्लाज़ा रात 11.54 बजे गुना, मध्य प्रदेश. पगड़ा टोल प्लाज़ा रात 12 बजे लखनऊ पुलिस ने रिचा दुबे को किया कानपुर पुलिस के हवाले
10 जुलाई को रात 1.25 बजे विकास दुबे को लेकर पुलिस का काफिला पहुंचा शिवपुरी, पुरनखेड़ी टोल प्लाज़ा
ये भी पढ़ें- विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद शहीद जितेंद्र के पिता की मांग, बीच चौराहे पर दी जाए उसको फाँसी रात 3.16 बजे: झांसी तड़के 4.56 बजे: जालौन सुबह 6.30 बजे: कानपुर – 7.10 बजे सुबह एसटीएफ की गाड़ी कानपुर की सीमा के पास पलटी – 7.45 बजे घायल विकास हो हैलट अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
-10 बजे कानपुर कोर्ट में पेश करना था विकास को – दोपहर दो बजे तक विकास की कोरोना रिपोर्ट आयी – 2.30 बजे विकास का पोस्टमार्टम किया गया