दोनों एक साथ हुईं लापता चकेरी निवासी 19 वर्षीय युवती दो सितंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। स्वजनों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर जांच शुरू हुई तो जानकारी मिली कि जिस दिन युवती अपने घर से लापता हुई थी। उसी दिन युवती की लखनऊ में रहने वाली 18 वर्षीय भांजी भी लापता हो गई थी। इस दौरान स्वजनों ने भी पुलिस से आशंका जताई की दोनों एक साथ गईं हैं। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने युवतियों की तलाश के लिए सर्विलांस की मदद ली तो दोनों की लोकेशन गाजियाबाद में मिली। इस दौरान उन दोनों के साथ अनवरगंज थाने से लापता एक अन्य युवती भी मिली।
जनवरी में कर ली शादी पुलिस ने तीनों को गाजियाबाद थाने ले जाकर पूछताछ की तो जानकारी मिली कि अनवरगंज की युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। जिसकी मदद से तीनों अपने-अपने घर से निकली थी। घर से भागने के बाद तीनों गाजियाबाद में किराए पर कमरा लेकर रह रहीं थीं। वहीं, पूछताछ में कानपुर की युवतियों (मौसी-भांजी) ने बताया कि उन्होंने जनवरी माह में ही एक दूसरे से शादी कर ली थी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवतियों के स्वजनों को बुलाकर बातचीत की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।