उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरपुर मंडी के पास एलपीजी गैस टैंकर और पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एलपीजी टैंकर घूम कर रोड पर खड़ा हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जो जहां था वहीं खड़ा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इंडियन ऑयल की टीम मौके पर पहुंची टक्कर के बाद मौके पर एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम 20 सतर्क रही।
क्या कहती है कमिश्नरेट पुलिस?
सूचना पाकर मौके पर सचेंडी थाना पुलिस के साथ यातायात पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी मौके पर आ गई। यातायात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि टैंकर और पिकअप में टक्कर हो गई। जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटा दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया। जो सामान्य गति से चल रहा है। जानकारी मिलने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।