scriptमां-बेटी को तेजाब से नहलाने की धमकी, बोला- मेरे और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ, मुकदमा दर्ज | Threat of throwing acid on student and his mother in Kanpur, case filed | Patrika News
कानपुर

मां-बेटी को तेजाब से नहलाने की धमकी, बोला- मेरे और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ, मुकदमा दर्ज

Threat of throwing acid on student and his mother कानपुर में दबंगों ने कंपटीशन की तैयारी कर रही छात्रा और उसकी मां को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है। राह चलते रोक कर धमकी दी गई कि उसके और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ‌

कानपुरDec 17, 2024 / 06:02 pm

Narendra Awasthi

काका देव थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
Threat of throwing acid on student and his mother उत्तर प्रदेश के कानपुर में मां बेटी को तेजाब से नहलाने की धमकी मिली है। दबंग युवक ने कहा कि उसके और बेटी के बीच से दूर हो जाओ नहीं तो जीना दुश्वार कर देंगे। मां गिड़गिड़ाती रही। बोली उसकी बेटी कंपटीशन की तैयारी कर रही है। परेशान मत करो। इस पर दबंगों ने मां के साथ अभद्रता की। बचाने आए बेटों के साथ भी मारपीट की गई। मां ने थाना में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मामला काका देव थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के विजयनगर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को शाम 6 बजे मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थी। उसी समय रास्ते में संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरभ पांडे अपने साथियों के साथ रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। संजीव चौरसिया ने कहा कि मेरे और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ। मैं तुम्हारी बेटी से प्यार करता हूं, रोड़ा बनी तो दोनों को तेजाब से नहला दूंगा।

मां गिड़गिड़ाती रही रही

इस दौरान मां दबंग के सामने गिड़गिड़ाती रही। बोली उसकी बेटी कंपटीशन की तैयारी कर रही है। परेशान मत करो। इस पर दबंगों ने मां को धक्का दे दिया। बचाने आए दोनों बेटों के साथ भी मारपीट की। पीड़ित छात्रा के भाइयों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि लोहे के राड से भी पीटा गया। इस दौरान मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिसे देखकर दबंग भाग निकले।

क्या कहते हैं डीसीपी सेंट्रल?

मां ने काकादेव थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरव पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।

Hindi News / Kanpur / मां-बेटी को तेजाब से नहलाने की धमकी, बोला- मेरे और अपनी बेटी के बीच से हट जाओ, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो