scriptसीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024: विधानसभा क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति नहीं रह सकते…, होगी सख्त कार्रवाई | Sisamau Assembly by-election 2024: Such people cannot live in assembly constituency... | Patrika News
कानपुर

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024: विधानसभा क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति नहीं रह सकते…, होगी सख्त कार्रवाई

कानपुर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत 18 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को रहने का अधिकार नहीं है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ऑफिस से जानकारी दी गई कि रात में सघन निरीक्षण किया जाएगा।

कानपुरNov 16, 2024 / 07:18 pm

Narendra Awasthi

बजरिया थाना क्षेत्र के क्रिटिकल पोलिंग सेंटर एरिया का फ्लैग मार्च

बजरिया थाना क्षेत्र के क्रिटिकल पोलिंग सेंटर एरिया का फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चुनाव प्रचार 18 नवंबर को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पुलिस अधिकारी विधानसभा क्षेत्र में सघन निरीक्षण करेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर कानपुर ने इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकता है। जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है या वह विधानसभा का रहने वाला ना हो। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत यहां पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के सीसामऊ में आगामी 18 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। यहां पर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता एवं जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 के अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों से कहा गया है कि इन निर्दोषों का पालन करें। जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके। ‌

ऐसे लोगों को छोड़ना पड़ेगा विधानसभा क्षेत्र

18 नवंबर शाम 5 बजे के बाद किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं होगा। 18 नवंबर की रात 12 बजे से पुलिस अधिकारी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का सघन निरीक्षण करेंगे। ऐसे व्यक्ति जिनका विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम नहीं है अथवा वह विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नहीं है को रहने का अधिकार नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों का प्रवेश और रहना दोनों गैर कानूनी है। वह लोग विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर चले जाएं। ‌

बजरिया थाना क्षेत्र के क्रिटिकल पोलिंग सेंटर क्षेत्र में फ्लैग मार्च

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बजरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के सभी 6 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए लोगों से अपील की गई। ऐसे अराजक तत्वों के विषय में जानकारी मांगी गई जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा है। लोगों से अपील की गई की निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Hindi News / Kanpur / सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024: विधानसभा क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति नहीं रह सकते…, होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो