किसान ने बताया, “जानवर हमारी फसल को बर्बाद कर देते हैं। जमीन में बैठ करके खेत की देखभाल करो तो आवारा पशु खेत के साथ हमें भी मार करके घायल कर देते हैं। इसलिए यहां पर अड्डा बना लिया है। दूर से ही खेत को देख सकते थे। पशु हमें भी घायल नहीं करे।”
खेतों की रखवाली के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े रहते हैं किसान कानपुर देहात के इलाके में एक दो किसान नहीं बल्कि, बहुत से किसान आवारा पशु से परेशान हैं। किसानों का कहना कि आवारा पशु रात में खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए खेतों की रखवाली के लिए सैकड़ों किसान लाठी-डंडा लेकर करके खड़े रहते हैं।
हाईटेंशन खंभे पर चढ़े किसान कंचन सिंह ने बताया, “आवारा पशु एक-दो बीघे नहीं, बल्कि सैकड़ों बीघा फसलें अब तक बर्बाद कर चुके हैं। किसानों की बात कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।” हांलाकि स्थानीय लोगों ने किसान को हाईटेंशन खंभे से उतार लिया है।
“समस्या सुनने को तैयार नहीं अधिकारी” वहीं गांव के सूरज सिंह ने बताया, “यह मामला कंचन सिंह का ही नहीं बल्कि, सभी ग्रामीणों का है। आवारा जानवर हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। यहां पर बच्चे, बूढ़े और बुजुर्ग सभी अपने हाथों में लाठी लेकर आवारा जानवरों को अपने खेतों से भगाते हैं। इस मामले में जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।”