scriptदिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं आठ स्पेशल ट्रेनें, मिलेंगी कन्फर्म सीेटें | Railways run eight special trains for Diwali-Chhath Puja Will get confirmed seats berth | Patrika News
कानपुर

दिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं आठ स्पेशल ट्रेनें, मिलेंगी कन्फर्म सीेटें

Indian Railways अब मायूस होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने यात्रियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। दिवाली और छठ पूजा पर लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। तो जानें लें कि वो कौन सी आठ स्पेशल ट्रेनें हैं….
 

कानपुरOct 21, 2022 / 11:21 am

Sanjay Kumar Srivastava

railways-will-start-festivals-special-trains-travel-will-be-easy-saharanpur-news.jpg

रेलवे बिजली समाधान ऐप से तुरंत दूर होंगी बिजली की समस्याएं, जानें और क्या है सुविधाएं

दिवाली त्योहार मनाने के लिए लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपना टिकट रिजर्व नहीं कराया था वो इस वक्त परेशान हैं। ट्रेनों में न कन्फर्म सीट मिल रही है और न ही बर्थ। दिवाली पर घर न पहुंच पाने की निराशा में यात्री मायूस हो गए हैं। पर अब मायूस होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए एक नई सुविधा शुरू की है। मतलब रेलवे ने यात्रियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। दिवाली और छठ पूजा पर लंबी वेटिंग के मद्देनजर रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। तो जानें लें कि वो कौन सी आठ स्पेशल ट्रेनें हैं, जिसमें आपको कन्फर्म टिकट मिल जाएगा।
मिलेंगी यात्रियों को कन्फर्म सीटें

दिवाली और छठ पूजा अब घबराने की जरूरत नहीं है। लंबी वेटिंग अब आपकी कन्फर्म हो जाएगी। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर आठ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कन्फर्म सीटें मिल सकेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, रेलवे ने जरूरत के हिसाब से यात्रियों के बढ़ते लोड के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़े – Indian Railways : रेलवे की नई सुव‍िधा, रात में सफर करने वालों की अब मौजां ही मौजां

ये आठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली-पटना (04072/71) 21 और 29 अक्तूबर को दोनों छोर से चलेगी।
नई दिल्ली-पटना (02250/49) 22, 25 और 27 अक्तूबर को दिल्ली से और 23, 26 अक्तूबर व एक नवंबर पटना से चलेगी।
दिल्ली-पटना (04018/17) 28 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04058/57) 23 और 26 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर 21 और 25 अक्तूबर को दिल्ली से और भागलपुर से 22 व 26 अक्तूबर को चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04064/63) 22 अक्तूबर को दोनों ओर से चलेगी।
दिल्ली-भागलपुर (04036/35) 28 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी।
दानापुर-कोटा (09817/18) 22 और 27 अक्तूबर को दोनों तरफ से चलेगी।

Hindi News / Kanpur / दिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं आठ स्पेशल ट्रेनें, मिलेंगी कन्फर्म सीेटें

ट्रेंडिंग वीडियो