scriptपुलिस ने चोरी के 25 लाख रुपए के जेवर बरामद कर खुद रखे, SHO समेत चार सस्पेंड | Police recovered Rs 25 lakh stolen jewellery, kept himself, Four suspended with SHO | Patrika News
कानपुर

पुलिस ने चोरी के 25 लाख रुपए के जेवर बरामद कर खुद रखे, SHO समेत चार सस्पेंड

Police recovered Rs 25 lakh stolen jewellery, kept himself कानपुर में शिक्षिका के घर से 25 लाख रुपए के जेवर की चोरी हुई थी। जिसे पुलिस ने बरामद तो कर लिया। लेकिन अपने पास ही रख लिया। मामला पुलिस कमिश्नर की जानकारी में आने के बाद जांच टीम बैठाई गई। जिसमें आरोप सही पाए गए।

कानपुरOct 21, 2024 / 06:36 pm

Narendra Awasthi

निलंबित थाना प्रभारी और जानकारी देते आप और पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था
Police recovered Rs 25 lakh stolen jewellery, kept himself उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिक्षिका के घर से 25 लाख रुपए के जेवर की चोरी हुई थी। जिसकी बरामद की रेल बाजार थाना प्रभारी और हमराही सिपाही ने की थी। चोरी के पूरे जेवर बरामद कर लिए गए थे। लेकिन बरामदगी ना दिखाकर इन्हें अपने पास रख लिया गया। मामला पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की जानकारी में आया। इसकी जांच एडीसीपी पूर्वी को दी गई। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस मामले में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। लंबित किए गए पुलिसकर्मी रेल बाजार थाना के हैं।
यह भी पढ़ें

कानपुर: अयोध्या से अपने गांव आई हेड कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Police recovered Rs 25 lakh stolen jewellery, kept himself उत्तर प्रदेश बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शिक्षिका के घर से 25 लाख रुपए जेवर की चोरी हुई थी। इस संबंध में बर्रा पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि चोरों ने रेल बाजार क्षेत्र थाना क्षेत्र के एक सराफा व्यापारी को सोना बेचा था। इसके बाद पुलिस ने सराफा व्यापारी से संपर्क किया और बरामद किए गए जेवर को अपने पास रख लिया। लिखा पढ़ी में बरामदगी नहीं दिखाई गई। रेल बाजार थाना पुलिस पर लगाए गए आरोपियों की जांच कराई गई।

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने बताया

इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए। पुलिस कर्मियों ने सराफा से सोना गलवा कर उसका पैसा भी अपने पास रख लिया गया है। जिसको देखते हुए रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा, उप निरीक्षक अंडर ट्रेनिंग नवीन श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी और हेड कांस्टेबल हामिल हाफिज को निलंबित कर दिया गया है। बर्रा थाना में दर्ज मुकदमे में निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों के अपराधिक कार्यों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। इसी आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Hindi News / Kanpur / पुलिस ने चोरी के 25 लाख रुपए के जेवर बरामद कर खुद रखे, SHO समेत चार सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो