Kanpur police shameful face घाटमपुर थाना अंतर्गत घाटमपुर चौकी प्रभारी आशीष कुमार चौधरी और उप निरीक्षक अनुज नगर पर मोमबत्ती व्यापारी ने आरोप लगाया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मोमबत्ती व्यापारी ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई और 50 हजार रूपए की डिमांड की गई। मामले की जांच एसीपी घाटमपुर ने की। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद चौकी इंचार्ज कस्बा घाटमपुर आशीष कुमार चौधरी और उप निरीक्षक अनुज नगर को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के बैड टच का भी मामला सामने आया
वहीं एक अन्य घटना में एक बार फिर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरिश चंदर को आगे आकर बाइट देनी पड़ी। उन्होंने बताया कि रेल बाजार थाना अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली बालिग युवती गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। मामले में युवती की बरामदगी के लिए चौकी प्रभारी फैथफुलगंज गजेंद्र सिंह को लगाया गया था। इस दौरान युवती के साथ गलत व्यवहार और बैड टच किया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।