कानपुर

एसबीआई को लूट का प्रयास: बैंक को कैसे लुटे? रकम कहां खर्च करें? सर्च के बाद पहुंचा था लूटने

How to rob bank? Robbery attempt after searching Youtube कानपुर में बैंक लूटने का प्रयास करने वाले युवक से पूछताछ में पुलिस को नई-नई जानकारी मिल रही है। युवक के मोबाइल की हिस्ट्री कुछ और ही बता रही है। बैंक सिक्योरिटी कैसी होती है? बैंक में पैसे कहां रखे जाते हैं? बैंक को कैसे लुटे? युवक यूट्यूब पर सर्च कर चुका था।

कानपुरJan 20, 2025 / 11:18 am

Narendra Awasthi

How to rob bank? Robbery attempt after searching Youtube कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थिति स्टेट बैंक आफ इंडिया पतारा को लूटने का प्रयास करने वाले युवक से चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। बैंक लूटने के लिए उसने यूट्यूब का सहारा लिया। बैंक लूट की वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल को देखा। अनुभव लेने के बाद बैंक के चक्कर लगाए। रेकी की, नक्शा भी बनाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक कर्मचारियों की सतर्कता से बैंक लूटने की योजना फेल हो गई। पुलिस की पूछताछ और मोबाइल से यह जानकारी निकाल कर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

अपर जिला सहकारी अधिकारी निलंबित, जांच में रिश्वत लेने की हुई पुष्टि, मुकदमा दर्ज


लवी उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में है। लवी ने बताया कि एक युवक ने उसे धमकी दी थी कि परिवार को बचाना है तो बैंक में डकैती डालो और रकम लेकर पतारा मस्जिद के पीछे वाली रोड पर आ जाओ। इसके पहले भी इन लोगों ने धमकी देकर टुकड़ों में अब तक 70 हजार रुपए ले चुके है। एक बार पुलिस चौकी शिकायत करने भी गए। लेकिन उसके पास फोन आ गया कि तुझे अपना परिवार प्यारा नहीं है क्या? उन्हें सब मालूम हो गया की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी आया हूं।

क्या कहती है पुलिस?

लवी से मिली जानकारी को पुलिस गुमराह करने वाली बता रही है। पुलिस के अनुसार लवी ने अकेले ही बैंक लूटने की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। मोबाइल की हिस्ट्री इस बात की गवाही दे रही है। हिस्ट्री में लवी ने बैंक कैसे लूटें? बैंक में पैसे कहां रखे होते हैं? बैंक की सिक्योरिटी कैसी होती है? बैंक लूटने के बाद पैसे कहां खपाये? सहित अन्य साइट को सर्च किया गया था। पुलिस का कहना है कि लवी के दोस्तों की संख्या काफी कम थी। वह अपना अधिकतर समय यूट्यूब पर बिताया करता था। इधर उसके पिता भी कुछ करने के लिए दबाव बना रहे थे। फिलहाल पुलिस की जांच अभी चल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / एसबीआई को लूट का प्रयास: बैंक को कैसे लुटे? रकम कहां खर्च करें? सर्च के बाद पहुंचा था लूटने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.