अपर जिला सहकारी अधिकारी निलंबित, जांच में रिश्वत लेने की हुई पुष्टि, मुकदमा दर्ज
लवी उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में है। लवी ने बताया कि एक युवक ने उसे धमकी दी थी कि परिवार को बचाना है तो बैंक में डकैती डालो और रकम लेकर पतारा मस्जिद के पीछे वाली रोड पर आ जाओ। इसके पहले भी इन लोगों ने धमकी देकर टुकड़ों में अब तक 70 हजार रुपए ले चुके है। एक बार पुलिस चौकी शिकायत करने भी गए। लेकिन उसके पास फोन आ गया कि तुझे अपना परिवार प्यारा नहीं है क्या? उन्हें सब मालूम हो गया की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी आया हूं।