चुन्नन की बिल्डिंग निवासी समीरुन निशा के मुताबिक उनकी बेटी हिना वर्ष 2012 में नौकरी के सिलसिले में मुंबई अपने चाचा के घर गई थी। वहीं उसकी मुलाकात काबुल के नूर मोहम्मद से हुई। जो मुंबई सेंट्रल के सात रास्ते, जीजा माता महालक्ष्मी में रहकर नौकरी करता था। कुछ समय बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। बाद में दामाद उनकी बेटी को अफगानिस्तान ले गया। इसके बाद से वह लौटी नहीं। आरोप है कि दामाद नूर ने उनकी बेटी को अफगानिस्तान ले जाकर बेच दिया।
शनिवार रात नूर मोहम्मद ने फोन कर बेटी को बचाने के लिए कहा। जब उन्होंने हिना को फोन किया तो दामाद की करतूत खुल गई। एडवोकेट मोहम्मद आरिफ खान ने विदेश मंत्रालय से व्हाट्सएप पर संपर्क कर हिना और उसके बच्चों को वापस लाने की मांग की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान की विषम परिस्थितियों से अवगत कराते हुए केंद्र सरकार की ओर से भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों के बारे में बताया गया। साथ ही हिना व उसके तीनों बच्चों से संबंधित अभिलेख मांगे हैं।