scriptकाबुल में फंसकर बिलख रही मां और उसके तीन बच्चे, मां से हुयी बात तो बताई ऎसी दास्तां, हैरत में पड़ जायेंगे | Kanpur's mother, son-in-law, trapped with three children in Kabul | Patrika News
कानपुर

काबुल में फंसकर बिलख रही मां और उसके तीन बच्चे, मां से हुयी बात तो बताई ऎसी दास्तां, हैरत में पड़ जायेंगे

मां ने जब व्हाट्सएप पर कॉल की तो बेटी ने पूरी दास्तां सुनाई। इसके बाद मां ने दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत की।

कानपुरAug 31, 2021 / 11:30 pm

Arvind Kumar Verma

काबुल में तीन बच्चों समेत फंसी कानपुर की एक मां, जब बेटी से हुई बात तो ये बात आई सामने

काबुल में तीन बच्चों समेत फंसी कानपुर की एक मां, जब बेटी से हुई बात तो ये बात आई सामने

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर के बाबूपुरवा इलाके की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ काबुल में फंसी है। उसने अपनी मां को फोन कर बचाने की गुहार लगाई है। बेटी का दर्द सुन मां को आंखे नम हो गई। इधर काबुल में फंसी महिला के पति ने पैसे खर्च करके अपनी बेटी को बचाने की बात भी कही थी। उसने कहा था किसी तरह बचा लो नही तो तालिबानी उसे मार डालेंगे। मां ने जब व्हाट्सएप पर कॉल की तो बेटी ने पूरी दास्तां सुनाई। मां ने बेटी को अफगानिस्तान में बेचने का आरोप लगा दाद के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं वकील के माध्यम से पीएमओ कार्यालय से भी मदद की गुहार लगाई गई है।
चुन्नन की बिल्डिंग निवासी समीरुन निशा के मुताबिक उनकी बेटी हिना वर्ष 2012 में नौकरी के सिलसिले में मुंबई अपने चाचा के घर गई थी। वहीं उसकी मुलाकात काबुल के नूर मोहम्मद से हुई। जो मुंबई सेंट्रल के सात रास्ते, जीजा माता महालक्ष्मी में रहकर नौकरी करता था। कुछ समय बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। बाद में दामाद उनकी बेटी को अफगानिस्तान ले गया। इसके बाद से वह लौटी नहीं। आरोप है कि दामाद नूर ने उनकी बेटी को अफगानिस्तान ले जाकर बेच दिया।
शनिवार रात नूर मोहम्मद ने फोन कर बेटी को बचाने के लिए कहा। जब उन्होंने हिना को फोन किया तो दामाद की करतूत खुल गई। एडवोकेट मोहम्मद आरिफ खान ने विदेश मंत्रालय से व्हाट्सएप पर संपर्क कर हिना और उसके बच्चों को वापस लाने की मांग की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान की विषम परिस्थितियों से अवगत कराते हुए केंद्र सरकार की ओर से भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों के बारे में बताया गया। साथ ही हिना व उसके तीनों बच्चों से संबंधित अभिलेख मांगे हैं।

Hindi News / Kanpur / काबुल में फंसकर बिलख रही मां और उसके तीन बच्चे, मां से हुयी बात तो बताई ऎसी दास्तां, हैरत में पड़ जायेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो