scriptथानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच | Kanpur police SO accuse hid crime of criminal, DCP South order investigation | Patrika News
कानपुर

थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

शातिर अपराधी के अपराध को छुपाने के मामले में डीसीपी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। शातिर अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया गया है।
 

कानपुरJan 01, 2023 / 05:09 pm

Narendra Awasthi

थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

कानपुर पुलिस ने शातिर अपराधी संदीप पाल के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। जबकि थानाध्यक्ष बर्रा के खिलाफ जांच बैठाई गई है और यह जांच एडीसीपी को दी गई है। डीसीपी साउथ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शातिर के अपराध को गैंग चार्ट में दर्ज न करने के आरोप में डीसीपी साउथ ने बर्रा थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच बिठाई है। जबकि कई मुकदमों में वांछित संदीप पाल के ऊपर गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अपराध की दुनिया से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। इसके पहले अपराधी के साथ फोटो वायरल होने पर दो दरोगा को निलंबित कर दिया गया था।

डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बर्रा थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को शातिर अपराधी संदीप पाल के खिलाफ दर्ज अपराधिक मुकदमे के साथ गैंग चार्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह द्वारा बनाए गए गैंग चार्ट रिपोर्ट में उसके अपराधों को छुपाया गया था।

यह भी पढ़ें:

शिक्षामित्र ने ‘गोला’ बनाकर महिला हेड मास्टर को कर दिया Absent, ‌फिर शुरू हुई तू-तू मैं-मैं, देखें वीडियो

संदीप पाल की खुलगी हिस्ट्री शीट

शातिर संदीप पाल की 2 तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें यादव मार्केट चौकी इंचार्ज गीता सिंह और दरोगा भूप सिंह को सम्मानित करते दिखाया जा रहा है। दोनों ही दरोगा की फोटो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ में उन्हें निलंबित कर दिया। बोले इस मामले की भी जांच कराई जा रही है। दरोगा के साथ वायरल फोटो में दिख रहे हैं संदीप पाल पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर जुआ खिलाने, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट आदि शामिल है। अब पुलिस संदीप पाल की हिस्ट्रीशीट भी खोलने जा रही है।

Hindi News / Kanpur / थानाध्यक्ष ने गैंग रिपोर्ट बनाने में शातिर के अपराध को छुपाया, डीसीपी साउथ में बैठा दी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो