जिसके चलते बुधवार को कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्विलांस टीम द्वारा ऐसे बरामद किए गए 201 मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें वापस लौटाए गए। जिस पर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने एसपी व पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
इस दौरान रक्षाबन्धन के मौके पर 82 महिलाओं को भी खोए हुए मोबाइल वापस मिले। जिन्हें पाकर महिलाओं ने एसपी कानपुर देहात को राखी बांधते हुए धन्यवाद कहा तो वही एसपी ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
42 लाख 18 हजार के मोबाइल किए थे बरामद कानपुर देहात में अलग-अलग थानों में मोबाइल खोने व चोरी होने की सूचनाओं दर्ज हुई थी। जिसको लेकर सर्विलांस व पुलिस टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई थी। इस दौरान सर्विलांस व पुलिस टीम के हाथ सफलता लगी और उन्होंने 201 मोबाइल बरामद कर लिए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 42 लाख 18 हजार रुपए निकली।
मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस टीम ने मोबाइल स्वामियों की पहचान करते हुए बुधवार को एसपी ऑफिस में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके खोए व चोरी हुए मोबाइल उन्हें वापस कर दिए। मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई और सभी ने एक साथ एसपी कानपुर देहात व पुलिस टीम की सरहन करते हुए धन्यवाद दिया।
क्या बोलें एसपी एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए 201 मोबाइल फोन बरामद किए थे। जिसमे से 82 बहनें भी शामिल हैं। रक्षाबंधन के मौके पर अपना मोबाइल पाकर बहनों के चेहरे खिल उठे। रक्षाबंधन के मौके पर यह हमारी वह पुलिस टीम की तरफ से छोटा सा तोहफा है जो बहनों को वापस किया गया है।