चौधरी अजित सिंह के निधन पर अखिलेश, प्रियंका, मायावती सहित कई नेताओं ने दुख भरे मन से कहा, अपूर्णीय क्षति अन्य साथी की तलाश जारी :- मामला यह है कि, चार मई को रिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी के टेक्नीशियन ने पुलिस में सूचना दी कि पनकी में महुआ पार्क, पनकी पड़ाव, गौतम विहार, टेलीफोन कॉलोनी सहित कर्ह स्थानों पर लगे कंपनी के टावरों से तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गए हैं। इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और उस शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपित के पास से 12 मदर बोर्ड समेत 8.40 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
पुलिस को बताई अपनी दर्दनाक :- एडीसीपी पश्चिम अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि, इस सूचना के बाद घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो सब हैरान रह गए। फुटेज में जियो कंपनी के पुराने कर्मचारी रतनपुर कॉलोनी निवासी अभिषेक द्विवेदी दिखाई दिया। मंगलवार रात अभिषेक को शताब्दी तिराहे के पास हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपनी दर्दनाक कहानी का जिक्र पुलिस को किया। उसने बताया कि नौकरी जाने के बाद उसने चोरी शुरू कर दी। आरोपित ने बताया कि वह रात में पल्सर बाइक से निकलता था और गार्ड न होने का फायदा उठाकर टावरों से मदर बोर्ड व अन्य महंगे उपकरण चोरी करता था। उन्हें बेचने के लिए दिल्ली जाने वाला था। तभी पकड़ा गया। एक मदर बोर्ड की कीमत 70 हजार रुपए है।