Kanpur Motijheel Park designed by Municipal Tyre Scrap
इकोफ्रैंडली जमाना होगा है। लोग खाने से लेकर रहन-सहन में अधिकतर इकोफ्रैंडली वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम भी चंडीगढ़ के राक गार्डन की तरह स्क्रैप (कबाड़) से मोतीझील में पार्क बनाया है। टायर, कांच, लोहे की सामग्री और प्लास्टिक के प्रयोग से जानवरों की कलाकृतियों को बनाकर पार्क में लगाया। इसके लिए विभाग में जमा कबाड़ का प्रयोग किया गया। इससे प्रदूषण पर भी लगाम लग रही।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्क्रैप के निस्तारण पर भी जोर दिया जा रहा है। प्रदूषण को कम करने के साथ कबाड़ के निस्तारण के लिए कारगिल पार्क में एक छोटा सा स्क्रैप पार्क बना। इसमें स्क्रैप से बने हाथी, शेर, चिंपाजी, घोड़ा समेत अन्य जानवरों की कलाकृतियों को बनाया गया। स्मार्ट सिटी के प्रभारी और अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि कबाड़ से पार्क बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि लोगों को जागरूक करना है कि कबाड़ का प्रयोग किया जा सकता है।
10-15 फीट ऊंचे बने हैं जानवर वाहनों के टायरों से अक्सर सिर्फ प्रदूषण ही फैलता है। कानपुर के मोतीझील लॉन में टॉयरों से करीब 10-15 फीट उंचे आकर्षक जानवर बनाए गए। हांथी, घोड़ा और बंदर आदि तमाम तरह की चीजें बनाई गई है। लोग रुक-रुक कर न केवल फोटो खिचवाते हैं बल्कि सराहना भी करते है। इससे एक तरफ प्रदूषण कम होता है, दूसरी तरफ शहर की खूबसूरती भी बढ़ रही है। कानपुर नगर निगम और आईआईटी की टीम द्वारा ये टायरों से बने जानवर तैयार किए गए है। ये जानवर बड़ी संख्या लोगों को लुभाने के साथ प्रदूषण के प्रति जागरूक भी कर रहे।
Hindi News / Kanpur / कबाड़ से बना दिया खूबसूरत जंगल, बच्चों के साथ बडों के लिए ये जगह बनी आकर्षण का केंद्र