ये रहेगी फीस
बीटेक : 103550
एमबीए : 73550
स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (गैर प्रायोजित) : 8550
स्नातकोत्तर के अन्य कोर्स (प्रायोजित) : 28550
पीएचडी (गैर प्रायोजित) : 6050
पीएचडी (प्रायोजित) : 28550
एमएससी : 6650
(प्रति सेमेस्टर फीस के अलावा 2283 रुपये व छात्रावास की फीस अलग)
यह भी पढ़ें – UPSSSC एग्जाम देने वालों के लिये बड़ी खबर, अब परीक्षा देने से पहले ही पता चल जाएगा रिजल्ट
यह रहेगी अन्य फीस
कॉशनमनी : 7000 रुपये
प्रवेश पत्र, ग्रेड कार्ड, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, छात्रावास प्रवेश, पूर्व छात्र संघ, पब्लिकेशन, कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम : 2950 रुपये
यह भी पढ़ें – एमबीबीएस करने वालों स्टूडेंट्स के लिये बहुत बुरी खबर, इन बड़े कालेजों में नहीं मिलेगा एडमिशन
गरीबों की माफ होगी फीस
वहीं जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय एक लाख तक है उनकी पूरी फीस माफ होगी। इसके अलावा जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय पांच लाख तक है उनके ट्यूशन फीस में भी छूट दी जाएगी। ऐसे छात्रों से एक लाख के बजाय 33,333 ट्यूशन फीस ली जाएगी। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों की भी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाएगी। ऐसे छात्रों के लिए हॉस्टल फीस में भी रियायत दी जाएगी। आईआईटी की एक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस एक लाख है इससे किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है हॉस्टल फीस 1275 है। बता दें कि हर साल 102192 फीस ली जाती थी। इस बार 10355हो गई है। वही मेस चार्ज 11200 से बढ़ाकर 12125 कर दिया गया है।