उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम अपनी दो भतीजियों जरा और जाबिया के साथ महाराजगंज जेल जा रही थी। जहां पर इरफान सोलंकी बंद है। अभी वह बस्ती जिले में पहुंची थी कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन एयरबैग के खुल जाने से पीछे बैठी खुर्शीदा बेगम, जरा और जाबिया सुरक्षित बच गई। जिन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खुर्शीदा बेगम को सर में चोटें लगी है।
दुर्घटना के बाद कानपुर वापस
घटना के संबंध में अरशद सोलंकी ने बताया कि खुर्शीदा बेगम को सर पर चोट लगी है। जारा और जाबिया भी घायल है घटना के बाद सभी वापस कानपुर आ गए हैं। जो खतरे से बाहर हैं। जाजमऊ थाना क्षेत्र में आगजनी के मामले में इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है। इसके बाद से वह लगातार महाराजगंज जेल में बंद है। उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। जिसकी जगह अब सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। जहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी चुनाव लड़ रही है।