उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को नई ऊंचाई देने वाले इस ड्रीम प्रोजेक्ट में जमीन चिह्नित की जा चुकी है। शहर के चकेरी क्षेत्र की दो आवासीय परियोजनाएं और औद्योगिक व कामर्शियल हब बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही अस्पताल, स्कूल, फैक्टरी शॉपिंग मॉल, फैक्टरी व जोनल पार्क भी विकसित किया जाएगा। इसके बन जाने से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। नए बनाए गए मास्टर प्लान में जाना गांव की 30 एकड़ जमीन का लैंड यूज भी सीवेज फॉर्म से आवासीय और कामर्शियल किए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। अब कनपुरियों के साथ साथ आस-पास के जिलों के लिए रोजगार का बड़ा मौका है।
यह भी पढ़े –
यूपी में पहली बार 12 साल की उम्र में बच्चे विश्वविद्यालय में ले सकेंगे Admission, ये नए कोर्स हुए शुरु नोएडा की तर्ज पर होगा विकसित केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मशक्कत की है। नोएडा की तर्ज पर इसे विकसित करने की कार्ययोजना बनवाई है। इसका डिजिटिल प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। नगर महापालिका ने 30 एकड़ जमीन के पट्टे खेती के लिए किसानों को कर दिया था लेकिन लगभग पंद्रह वर्ष पहले ही ये पट्टे खत्म हो चुके हैं। मास्टर प्लान में दिए गए प्रस्ताव की भी केडीए बोर्ड से भी इसकी संस्तुति की जा चुकी है।