scriptकानपुर में फिर बनेगी ‘बिजनेस सिटी’, केडीए करेगा 1253 एकड़ में विकसित | Kanpur Development Authority will develop Business City in 1253 Acres land | Patrika News
कानपुर

कानपुर में फिर बनेगी ‘बिजनेस सिटी’, केडीए करेगा 1253 एकड़ में विकसित

UP News: कानपुर को एक बार फिर बिजनेस इंडस्ट्री के तौर पर आगे लाने की कवायद शुरू हो गई। नोएडा की तर्ज पर विकसित करने के लिए केडीए ने डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर निकाले हैं।

कानपुरJul 30, 2022 / 11:13 am

Snigdha Singh

 Kanpur Development Authority will develop Business City in 1253 Acres land

Kanpur Development Authority will develop Business City in 1253 Acres land

एक समय था जब कानपुर को औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते ईस्ट का मैनचेस्टर कहा जाता था। आज एक बार फिर शहर को औद्योगिक में आगे लाने की कवायद शुरू हो गई है। आधुनिक तरीके से ‘नई बिजनेस सिटी’ तैयार होगी। इसके लिए कानपुर के जाजमऊ में 1253 एकड़ जमीन पर न्यू बिजनेस सिटी विकसित की जाएगी। डीपीआर और डिजाइन तैयार करने के लिए कंसल्टेंट फर्म नामित करने के लिए केडीए ने टेंडर जारी कर दिए हैं। इसकी टेक्निकल बिड 5 अगस्त को खोली जाएगी। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को इस कार्य के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को नई ऊंचाई देने वाले इस ड्रीम प्रोजेक्ट में जमीन चिह्नित की जा चुकी है। शहर के चकेरी क्षेत्र की दो आवासीय परियोजनाएं और औद्योगिक व कामर्शियल हब बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही अस्पताल, स्कूल, फैक्टरी शॉपिंग मॉल, फैक्टरी व जोनल पार्क भी विकसित किया जाएगा। इसके बन जाने से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। नए बनाए गए मास्टर प्लान में जाना गांव की 30 एकड़ जमीन का लैंड यूज भी सीवेज फॉर्म से आवासीय और कामर्शियल किए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। अब कनपुरियों के साथ साथ आस-पास के जिलों के लिए रोजगार का बड़ा मौका है।
यह भी पढ़े – यूपी में पहली बार 12 साल की उम्र में बच्चे विश्वविद्यालय में ले सकेंगे Admission, ये नए कोर्स हुए शुरु

नोएडा की तर्ज पर होगा विकसित

केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मशक्कत की है। नोएडा की तर्ज पर इसे विकसित करने की कार्ययोजना बनवाई है। इसका डिजिटिल प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। नगर महापालिका ने 30 एकड़ जमीन के पट्टे खेती के लिए किसानों को कर दिया था लेकिन लगभग पंद्रह वर्ष पहले ही ये पट्टे खत्म हो चुके हैं। मास्टर प्लान में दिए गए प्रस्ताव की भी केडीए बोर्ड से भी इसकी संस्तुति की जा चुकी है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में फिर बनेगी ‘बिजनेस सिटी’, केडीए करेगा 1253 एकड़ में विकसित

ट्रेंडिंग वीडियो