scriptसर कटी लाश मिलने के बाद लोगों में हड़कम्प | kanpur, chekeri police found an un identified body | Patrika News
कानपुर

सर कटी लाश मिलने के बाद लोगों में हड़कम्प

लाश की पहचान नहीं हो सकी है और लोगों का कहना है कि पास में ही मौचूद पुलिस फोर्स को सूचना के बाद भी मौके पर कोई पुलिस का अधिकारी नहीं पहुंचा।

कानपुरAug 17, 2016 / 03:14 pm

vikas vajpayee

unidentified body

unidentified body

कानपुर. शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के अलीलापुरवा में मंगलवार की रात एक सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में धहशत का महौल बन गया। हलांकि लाश की पहचान नहीं हो सकी है और लोगों का कहना है कि पास में ही मौचूद पुलिस फोर्स को सूचना के बाद भी मौके पर कोई पुलिस का अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए 100 नम्बर पर पुलिस के कन्ट्रोल रूम में जानकारी दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

पुलिस की पहली तहकीकात में एक बात सामने नजर आ रही है कि लाश काफी समय से यहां पड़ी रही है औऱ किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। हलांकि पुलिस की काल पर फारेन्सिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जरूरी जानकारी एकत्र की है। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हलांकि अभी तक लाश के विषय में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है और ऐसा माना जा रहा है कि शव को किसी दूसरे जिले से लाकर यहां फेका गया हो सकता है और इसके लिए आस पास के जिलो से गुमशुदा लोगो के विषय में जानकारी ली जा रही है।

क्षेत्र के लोगों के मुताबीक लाश लगभग चार से पांच दिन पुरानी है और काफी समय से पड़ी होने का कारण जंगली दानवर और कुत्तो ने इसे नोच डाला है यही कारण है कि शिनाख्त होने में पुलिस को इतनी मशक्कत उठानी पड़ रही है। कानपुर के चकेरी थाने के थानाध्यक्ष किशोर कुमार सिंह के मुताबिक शव के शरीर में चेक दार शर्ट मिली है और साथ ही आदमी भूरे रंग की पैंट पहने है। इस आधार पर जानकारी ली जा रही है और पुलिस बल को शिनाख्त के लिए लगाया गया है। 

पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि शव पिछले चार से पांच दिन पुराना है और आस पास के जिलो से सम्पर्क कर के जानकारी ली जा रही है। उन लोगों के विषय में भी जानकारी ली जा रही है जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

Hindi News / Kanpur / सर कटी लाश मिलने के बाद लोगों में हड़कम्प

ट्रेंडिंग वीडियो