scriptकानपुर बिकरू कांड: SIT जांच में लाइसेंस हथियारों की गायब मिली पत्रावलियां, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई | Kanpur Bikaroo Case Missing files of license weapons found in SIT inve | Patrika News
कानपुर

कानपुर बिकरू कांड: SIT जांच में लाइसेंस हथियारों की गायब मिली पत्रावलियां, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की चर्चित बिकरू कांड एक बार फिर चर्चा में है। लोगों में दिल में बिकरू कांड आज भी ताजा बना हुआ है।
 

कानपुरDec 30, 2022 / 07:41 pm

Anand Shukla

bikaru_kand.jpg
कानपुर में बिकरू कांड के बाद शासन ने शस्त्र लाइसेंस की जांच के लिए एसआईटी ग‌ठित की थी। करीब 2 साल के बाद एसआईटी ने अपनी जांच की रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। एसआईटी की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि एसआईटी को 41,600 शस्त्र लाइसेंस की जांच करने में लगभग दो साल का समय लग गया। जांच में पाया गया कि 200 से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस की पत्रावलियां गायब हैं।
यह भी पढ़ें

अखिलेश और माया के मना करने के बाद भी कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का देंगे न्योता

एसटीएफ ने विकास दुबे का किया था एनकांउटर

02 जुलाई 2020 की रात अपराधी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। बिकरू कांड के बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को एनकांउटर कर दिया था। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की थी तब खुलासा किया था कि विकास समेत सभी अपराधियों के पास शस्त्र लाइसेंस थे। इन्हीं असलहों से बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाई थीं।
जांच करने में 2 साल का समय लगा

पुलिस ने लाइसेंस के बारे में खुलासा किया तो शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। शासन ने आईपीएस देवरंजन वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की जांच में किया तब पता चला कि आपराधिक इतिहास होने के बाद भी उनके लाइसेंस को निरस्त नहीं किया गया, बल्कि उनका नवीनीकरण किया गया। जिसकी वजह से बिकरू कांड जैसी घटना सामने आई थी।
यह भी पढ़ें

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला 1 साल का सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को होना था रिटायर्ड


सूत्रों के मुताबिक, कुछ पत्रावलियों की जांच में सामने आया है कि कुछ लाइसेंस में डीएम, एडीएम, एसडीएम और मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर के बिना ही शस्त्र लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। अब अधिकारियों पर विभागीय जांच की तलवार लटक रही है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर बिकरू कांड: SIT जांच में लाइसेंस हथियारों की गायब मिली पत्रावलियां, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो