Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र अब्दुल प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। बीते 25 अगस्त को वह टीपू राजपूत निवासी सेन पश्चिम पर से मिलने के लिए गए थे। उसी दिन से गायब हो गए। इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी नहीं दर्ज की। एक चौकी से दूसरे चौकी दौड़ाते रही। काफी प्रयासों के बाद 27 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज की गई। दो दिन बाद ही शव मिल गया।
52 लाख में खरीदा था खेत
Property dealer murdered instead of paying 52 lakhs मृतक परिजन ने बताया कि राजा ने टीपू का खेत 52 लाख रुपए में खेत खरीदा था। लेकिन टीपू रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसी संबंध में बातचीत करने के लिए राजा टीपू के घर गया था। टीपू की मां ने ही राजा को बुलाया था। मृतक परिजनों ने पुलिस पर भी हीला-हवाली का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को राजा गायब हुआ था। तब से लगातार पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। एक चौकी से दूसरी चौकी दौड़ाते रहे। 27 अगस्त को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और 29 अगस्त को कानपुर देहात के जगदीशपुर के पास शव मिला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कानपुर देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है।