गर्मी में डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों का लगातार अस्पतालों में पहंुचना जारी है। किडनी के मरीजों का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। दो दिन से झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे दो बुजुर्गों की सोमवार को किडनी और हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। घाटमपुर के रहने वाले अनिरूद्ध राम (79) और करबिगवां के रियाज अली (76) अपने इलाके में ही शुक्रवार की रात से इलाज करा रहे थे। तबीयत बिगड़ी तो उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया, जहां सोमबार सुबह बारी-बारी से दोनों की कुछ घंटे के बाद मौत हो गई। इसी तरह बिल्हौर निवासी राजेकमल (59) की मौत किडनी संक्रमण के चलते मौत हो गई।
हैलट के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.युवराज गुलाटी ने बताया कि गर्मी कम जरूर हो गई है लेकिन अब गंभीर रोगी काफी आ रहे हैं। किडनी के मरीज समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वास्तव में दिक्कत किडनी की है लेकिन समझ रहे हैं साधारण बुखार को। लोगों को पहले से अलर्ट होना होगा अन्यथा किडनी जब फेल होने लगती है तो देर हो जाती है।