आर्थिक मदद: पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मृतक आरक्षी के परिजन को दिया गया 60 लाख रुपए का चेक,
Financial help to deceased family of constable कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आज मृतक आरक्षी परिजन को 60 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत यह मदद दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी की आकस्मिक मौत हो गई थी।
Financial help to deceased family of constable उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस लाइन में नियुक्त रहे आरक्षी की आकस्मिक मौत हो गई थी। इसी क्रम में आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत मृतक परिजन को आर्थिक मदद दी गई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त भी मौजूद थे। एक अन्य कार्यक्रम में वीवीआईपी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थों को निर्देश दिये।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी श्रवण कुमार पुत्र किशोरी लाल की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा कानपुर के क्षेत्रीय प्रमुख शैलेश कुमार पारख, उप क्षेत्रीय प्रमुख संजय कुमार ने पुलिस लाइन कार्यालय में 60 लाख रुपए का चेक लेकर पहुंचे। बैंक ऑफ़ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत चेक 60 लाख रुपए का चेक पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आरती सिंह को दिया। जिसे मृतक परिजन शैलेंद्र कुमार को दिया गया।
वीवीआईपी भ्रमण को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण
निकट समय में वीवीआईपी के संभावित आगमन को देखते हुए आज पुलिस कमिश्नर ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रामा यूनिवर्सिटी परिसर, हेलीपैड, रूट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल गये। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार भी मौजूद थे।
Hindi News / Kanpur / आर्थिक मदद: पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मृतक आरक्षी के परिजन को दिया गया 60 लाख रुपए का चेक,