तेजी से फैल रही है बीमारी कानपुर सहित प्रदेश के जिलों में तेजी के साथ आई फ्लू (आंख का लाल हो जाना) के मरीजों की संख्या तेजी के साथ जिले में बढ़ रही है। यह एक प्रकार का सामान्य आंखों में वायरस के संक्रमण के कारण हो रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि चिकित्सक की सलाह से आंख में डालने वाली दवा का उपयोग करने पर सामान्यतः 4-5 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। वहीं कुछ ऐसे उपाय हैं। जिनका प्रयोग अगर आप करें तो आप इस बीमारी से बच सकते हैं।
क्या न करे 1. इस प्रकार का संक्रमण होने की दशा में आंखों को बार-बार न छुएं। 2. किसी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति से कोई भी दवा इत्यादि न लें। 3. किसी संकमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की वस्तुओं को साझा न करें।
क्या करे 1. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। 2. स्वच्छ एवं शीतल जल से आंखों पर छीटा मारकर धोये। 3. चिकित्सक की सलाह पर ही दवाइयां लें। 4. हाथों की साफ-सफाई करते रहें।
5. भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। 6. परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाये रखे।