scriptIIT Kanpur: श्रद्धालुओं को फोन पर मिलेगा मौसम अपडेट, अब उत्तराखंड त्रासदी जैसी घटनाओं में बच सकेगी जान | Devotees get weather updates on phone lives saved in incidents like Uttarakhand tragedy | Patrika News
कानपुर

IIT Kanpur: श्रद्धालुओं को फोन पर मिलेगा मौसम अपडेट, अब उत्तराखंड त्रासदी जैसी घटनाओं में बच सकेगी जान

Weather Alert: अब उत्तराखंड और केदारनाथ जैसी त्रासदी से लोगों को बचाया जा सकेगा। इसके लिए उत्तराखंड में वेदर फोरकास्ट सिस्टम लगाया गया, जो फोन में पल पल की अपडेट देगा।

कानपुरJul 14, 2022 / 11:23 am

Snigdha Singh

Devotees get weather updates on phone lives saved in incidents like Uttarakhand tragedy

Devotees get weather updates on phone lives saved in incidents like Uttarakhand tragedy

अब केदारनाथ हो या अमरनाथ, सभी जगह मौसम के पल-पल की जानकारी आपको आपके फोन मे मिल सकेगी। इसका फायदा ये होगा कि मौसम की वजह से होने वाली त्रासदी से बचा जा सकेगा। ऐसे जीवन रक्षक उपकरण को तैयार किया है आईआईटी कानपुर ने। ये ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम है, जो आपके पल-पल के मौसम के विषय में बताता रहेगा। धीरे-धीरे इसे उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर लगाया जा रहा हैय़
उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले स्थित मंदिर के पीछे मेरु-सुमेरु पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम (एडब्लूएस) को स्थापित कर दिया गया है। ये सिस्टम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से यह सिस्टम स्थापित किया गया है। अब वहां के लोग मौसम की जानकारी ले पा रहे।
यह भी पढ़े – हैवान बनीं सौतेली मां, 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया खौलता तेल, चिमटे से…


आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन की मदद से इसे उत्तराखंड में लगाया जा सका है। जब से वेदर फोरकॉस्ट सिस्टम लगा है केदारनाथ में तापमान, बारिश की संभावना, आद्रता की जानकारी मिल रही है। अभी मौके पर जाकर मौसम से जुड़े सभी डेटा की रीडिंग ली जा रही है। एक सप्ताह के भीतर केदारपुरी क्षेत्र में मौजूद लोगों के पास केदारनाथ मौसम का पल-पल की जानकारी मोबाइल पर भी मिलने लगेगी। आईआईटी ने इसकी शुरुआत कानपुर से ही की थी।

जिलाधिकारी के अनुसार केदारनाथ में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम स्थापित होने से वहां के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल रही। अन्य स्थानों पर भी लगाने की तैयारी है। वहीं, बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान मिलने से जरूरी व्यवस्थाएं करने में भी मदद मिलेगी। पुनर्निर्माण कार्यों और हेलीकॉप्टर संचालन में भी मदद मिलेगी। बारिश के पहले अलर्ट जारी करने का साथ लोगों के संवेदनशील इलाकों में आने-जाने में रोक लगेगी।

Hindi News / Kanpur / IIT Kanpur: श्रद्धालुओं को फोन पर मिलेगा मौसम अपडेट, अब उत्तराखंड त्रासदी जैसी घटनाओं में बच सकेगी जान

ट्रेंडिंग वीडियो