Delhi-Howrah route rail accident averted gas cylinder on railway track कानपुर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर से मालगाड़ी जा रही थी। जिससे मालगाड़ी की स्पीड भी कम थी। सिग्नल के पहले चालक ने पटरी पर सिलेंडर देखा। इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसने गाड़ी को रोक लिया। फिर भी गाड़ी सिलेंडर की काफी नजदीक पहुंच गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके की जांच की। पुलिस अभी इस संबंध में कुछ बताने से बच रही है। रेलवे पटरी के आसपास बस्ती है। जिसे भी पूछताछ की जा रही है। ‘एक्स’ पर भी इस संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
रेल पटरी पर खतरनाक वस्तु मिलने का सिलसिला जारी
Delhi-Howrah route rail accident averted gas cylinder on railway track कानपुर के आसपास पिछले 2 महीने में रेल पटरी पर आपत्तिजनक चीज मिलाने की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके पहले कानपुर झांसी मार्ग पर भीमसेन के पहले साबरमती एक्सप्रेस के पास 20 डिब्बे पर पटरी से उतर गए थे। जिसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन रेलवे के डिब्बे अभी भी पटरी के किनारे पड़े घटना की गवाही दे रहे हैं।