बीएससी अंतिम वर्ष के बहुविकल्पीय पेपर
बीएससी अंतिम वर्ष के वनस्पति विज्ञान का द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा। इसी के साथ बीएससी रसायन विज्ञान का प्रथम और द्वितीय, गणित का प्रथम और तृतीय, भौतिक विज्ञान का प्रथम और द्वितीय, जंतु विज्ञान का प्रथम और द्वितीय पेपर बहुविकल्पीय होगा।
बीकॉम में निम्न पेपर होंगे बीकॉम में निम्न पेपर होंगे जबकि बीकॉम का ऑडिटिंग का द्वितीय पेपर, मनी एंड फाइनेंस का तृतीय, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का चतुर्थ पेपर बहुविकल्पीय होगा। B.a. के निम्न पेपर होंगे बहुविकल्पीय
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार बीए अर्थशास्त्र का प्रथम और द्वितीय पेपर, शिक्षा शास्त्र का प्रथम और द्वितीय पेपर, अंग्रेजी साहित्य का प्रथम और तृतीय पेपर, भूगोल का प्रथम और द्वितीय पेपर, हिंदी साहित्य का द्वितीय और तृतीय पेपर, इतिहास का द्वितीय और तृतीय पेपर, गृह विज्ञान का द्वितीय पेपर, राजनीति विज्ञान का द्वितीय और तृतीय पेपर, संस्कृत का प्रथम और द्वितीय पेपर, समाजशास्त्र का द्वितीय और तृतीय पेपर, उर्दू का द्वितीय और तृतीय पेपर बहुविकल्पीय होगा।