उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस को क्रॉसिंग के पास झाड़ियां में सिलेंडर मिला। पास में ही बोरी भी पड़ी हुई थी। अनुमान लगाया गया कि सिलेंडर को इसी बोरी में रखकर लाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। फर्रुखाबाद रेलवे थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी स्थान से थोड़ी दूरी पर 4 महीने पहले भी एलपीजी गैस से भारत सिलेंडर मिला था। उस समय कालिंदी एक्सप्रेस मौके से गुजर रही थी।
क्या कहते हैं एसपी रेलवे?
रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के गांव में लोगों से रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी दोनों को ही जांच में लगाया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।