पुलिस के अनुसार घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर रविवार देर शाम की है। गांव निवासी मेवा लाल निषाद की भैस कुएं गिर गई। भैंस को बचाने के लिए रामगुलाम का 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप और पड़ोस में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक के साथ रस्सी बांधकर नीचे उतर गया। इसके पहले की भैंस को रस्सा बांधकर ऊपर ला पाते। दोनों वही बेहोश होकर गिर पड़े। घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल गए। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एलएलआर हॉस्पिटल रिफर कर दिया था। एलएलआर में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया है।
यह भी पढ़े –
चिकन-मटन के हैं शौकीन तो जान लीजिए देश की इन जगहों में नहीं बिकेगा मांस, सरकार का फैसला सीएम योगी ने जताया दुःख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्हौर मे हुई घटना दुःख जताया। कानपुर में कुएं में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।