उपचुनाव में मिली हार से नहीं पड़ेगा प्रभाव
अनुप्रिया ने कहा गोरखरपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर उप चुनाव में मिली हार से बीजेपी एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उप चुनाव में हार से ना सरकार बनती है और न गिरती है। चुनाव में हार जीत चलती रहती है इससे 2019 के चुनाव में कोई फर्क नहीं पडेगा। अनुपिया ने कहा कि पीएम मोदी के चलते कई राजनीतिक की जमीन पूरी तरह से बिखर चुकी है और उनके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। इसी के चलते सभी राजनैतिक दल गठबंधन कर अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के अंदर ही अभी रार खत्म नहीं हुई और अखिलेश पीएम को हराने का सपना देख रहे हैं, वहीं मायावती के पास अब कुछ बचा नहीं, इसी के चलते वह भी सोनिया गांधी के अलावा अन्य दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं।
कन्नौज में मनाएंगी पिता का जन्मदिन
अनुप्रिया पटेल ने बताया कि उनके पिता सोनेलाल पटेल का जन्मदिन 2 जुलाई को है। इसलिए पार्टी उनका जन्मदिन कन्नौज में मनाएगी। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए हम कन्नौज जा रहे हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनके पिता पूरी जिंदगी, दलित, पिछड़ों और गरीब-मजदूरों के लिए लगा दी। उन्होंने दबे कुचले लोगों की आवाज बनें और अपना दल का गठन किया। अब अपने पिता के सपने को हम पूरे कर रहे हैं। अनुप्रिया ने कहा कि मां के साथ कोई विवाद नहीं है। मां का आर्शीवाद हमारे साथ है। एक प्रश्न का जवाब देते हुउ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह उड़ा रहे हैं कि मां और हमारे साथ मतभेद है, जो सरासर गलत हैं। हम पिछले माह अपनी मां से मिलने के लिउ गई थीं और आगें भी जाती रहूंगी।