scriptकानपुर में अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के साथ गठबंधन पर नहीं हुई बात | anupriya patel gave a big statement about the alliance with bjp | Patrika News
कानपुर

कानपुर में अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के साथ गठबंधन पर नहीं हुई बात

केंद्रीय मंत्री गुरूवार को पहुंची कानपुर सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कन्नौज के लिए रवाना

कानपुरJun 07, 2018 / 06:17 pm

Vinod Nigam

anupriya patel gave a big statement about the alliance with bjp

कनपुर में अनुपिया पटेल ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के साथ गठबंधन पर नहीं हुई बात

कानपुर। केंद्रीय मंत्री व अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल गुरूवार की सुबह कानपुर पहुंची। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंची और पार्टी के पदाधिकारियांं के साथ बैठक की। कन्नौज रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं हुई है। चुनाव के वक्त दोनों दल बैठकर सीटों का बंटवारा करेंगे। गठबंधन धर्म शर्तो पर नहीं चलता, बल्कि आपसी सहमति के बल पर आगे बढ़ता है। पार्टी के कार्यकर्ता 2019 को लेकर जनता के पास जा रहे हैं और उन्हें सोनेलाल पटेल जी की विचारधारा से अगवत करा रहे हैं।
फिर से मोदी सरकार
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज कानपुर पहुंची। वह यहां से कन्नौज के लिए रवाना हो गई। सर्किट हाउस पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। अनुप्रिया ने कहा कि एनडीए के सभी दल 2019 में फिर से मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कुछ राजनीति पार्टियां एनडीए से अलग हो गई हैं, बावजूद फिर से केंद्र की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी। यूपी में भाजपा के साथ गठबंधन और सीटों के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा इस पर अभी चर्चा नहीं हुई। चुनाव के वक्त सम्मान पूर्वक सभी दलों को सीटें मिलेंगी। अनुप्रिया ने कहा कि मैं तो अभी मिर्जापुर से सांसद हूं और अगला चुनाव भी वहीं से लड़ूंगी।
सपा-बसपा का गठबंधन बेमेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के बीच गठबंधन को लेकर जमकर हो हल्ला मच रहा है। लेकिन यह सिर्फ सुर्खियों तक सीमित है। दोनों दलों की विचारधारा अलग-अलग है। फिर दोनों या कांग्रेस को मिलाकर तीनों दल यूपी के चुनावी मैदान में आते हैं तो एनडीए उनका डटकर सामना करेगी और हमें उम्मीद है कि जनता 72 से बड़ाकर 75 सीटें हमें जिताकर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भेजगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त राहुल गांधी सीएम कुमास्वामी पर अनेक आरोप मड़े, लेकिन कुर्सी के चलते दोनों दल एक हो गए। इसे गठबंधन नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा कहा जा सकता है।

उपचुनाव में मिली हार से नहीं पड़ेगा प्रभाव
अनुप्रिया ने कहा गोरखरपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर उप चुनाव में मिली हार से बीजेपी एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उप चुनाव में हार से ना सरकार बनती है और न गिरती है। चुनाव में हार जीत चलती रहती है इससे 2019 के चुनाव में कोई फर्क नहीं पडेगा। अनुपिया ने कहा कि पीएम मोदी के चलते कई राजनीतिक की जमीन पूरी तरह से बिखर चुकी है और उनके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। इसी के चलते सभी राजनैतिक दल गठबंधन कर अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के अंदर ही अभी रार खत्म नहीं हुई और अखिलेश पीएम को हराने का सपना देख रहे हैं, वहीं मायावती के पास अब कुछ बचा नहीं, इसी के चलते वह भी सोनिया गांधी के अलावा अन्य दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं।
कन्नौज में मनाएंगी पिता का जन्मदिन
अनुप्रिया पटेल ने बताया कि उनके पिता सोनेलाल पटेल का जन्मदिन 2 जुलाई को है। इसलिए पार्टी उनका जन्मदिन कन्नौज में मनाएगी। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए हम कन्नौज जा रहे हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनके पिता पूरी जिंदगी, दलित, पिछड़ों और गरीब-मजदूरों के लिए लगा दी। उन्होंने दबे कुचले लोगों की आवाज बनें और अपना दल का गठन किया। अब अपने पिता के सपने को हम पूरे कर रहे हैं। अनुप्रिया ने कहा कि मां के साथ कोई विवाद नहीं है। मां का आर्शीवाद हमारे साथ है। एक प्रश्न का जवाब देते हुउ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह उड़ा रहे हैं कि मां और हमारे साथ मतभेद है, जो सरासर गलत हैं। हम पिछले माह अपनी मां से मिलने के लिउ गई थीं और आगें भी जाती रहूंगी।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के साथ गठबंधन पर नहीं हुई बात

ट्रेंडिंग वीडियो