कानपुर. अपनी आकाशगंगा यानि मंदाकिनी जिसमें सैकड़ों ग्रह है, को देखने के लिए आईआईटी कानपुर के छात्रों ने वेधशाला का प्रयोग किया। इसके तहत आईआईटी के छात्रों ने मंदाकिनी की कई तस्वीरें खीची हैं और उनको यू ट्यूब में अपलोड कर दिया है। अब छात्रों के साथ ही अन्य लोग इन तस्वीरों को घर बैठे देखकर अध्ययन कर सकते हैं। यही नहीं वेधशाला के जरिए छात्र उनकी फोटो भी ले रहे हैं। हालांकि ग्रहों की चाल अधिक होने के चलते छात्र ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें नहीं ले सकेगे।