उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने अपने तहरीर में बताया था कि ग्राम पंचायत टिड़ियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है और खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, अवर अभियंता संतोष कुमार और अकाउंटेंट योगेश कुमार शुक्ला ने मिलकर 5 लाख 59 हजार 318 रुपए निकाल लिये। 17 अक्टूबर 2024 को इस धनराशि को निकाला गया है। मामला चर्चा में आने के बाद 22 अक्टूबर की आधी रात को जेसीबी लगाकर आनन-फानन नींव खोदने का काम शुरू किया गया। गुणवत्ता विहीन ईटे भी निर्माण स्थल पर डलवाया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली में तीनों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिनेश चंद्र बने खंड विकास अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की है। खंड विकास अधिकारी उमर्दा दिनेश चंद्र को कन्नौज भेजा गया है। जबकि अमित कुमार सिंह को उमर्दा में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तालग्राम बनाया गया है। जिला ग्राम विकास अभिकरण रामा औतार सिंह परियोजना निदेशक को अतिरिक्त प्रभार कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गुगरापुर के साथ कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कन्नौज का दिया गया है।