ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली को तहरीर देकर खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता संतोष कुमार और अकाउंटेंट योगेश कुमार शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। अपने तहरीर में रामू कठेरिया ने बताया था कि टिडियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। 17 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण दिखाकर 559318 रुपए निकाल लिए गए। जबकि मौके पर भवन का निर्माण हुआ नहीं है। निरीक्षण के दौरान पाया गया की जमीन पर कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
22 अक्टूबर की आधी रात खोदी गई नींव
मामला सामने आने के बाद 22 अक्टूबर 2024 की आधी रात को जेसीबी लगाकर आनन-फानन में नींव खोद दी गई। वहां पर गुणवत्ता विहीन ईटे गिराई गई। ऐसा करने की मंशा गबन पर पर्दा डालना है।
ग्राम प्रधान और ग्रामीण कर रहे कैंप
टिडियापुर ग्राम प्रधान कप्तान सिंह और ग्राम वासी निर्माण स्थल पर ही कैंप कर रहे हैं। जिससे कि वहां पर कोई निर्माण कार्य न हो और ना ही कोई निर्माण सामग्री ही गिराई जाए। राजकीय धन 5,59,318 रुपए के गबन को छुपाने की कोशिश की गई। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर गबन की धनराशि वसूल करने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर पुलिस ने अमित कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी सदर कन्नौज, संतोष कुमार अवर अभियंता सदर कन्नौज और योगेश कुमार शुक्ला अकाउंटेंट के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।