अमित शाह ने राम जन्मभूमि मामले को भी उठाया। बोले पिछले 500 साल से रामलला बिना घर के रह रहे थे। कांग्रेस, बसपा और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को रोका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन, मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा भी करवा दिया। लेकिन अखिलेश यादव वोट बैंक के डर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं गए। इस मौके पर उन्होंने नई पार्लियामेंट, धारा 370, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के विषय में भी चर्चा की।
80 की 80 सीटों पर लड़ेगा यादव परिवार
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव को टिकट दिया गया है। बच्चे बड़े हो जाएंगे तो 80 की 80 सीटों पर परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के समय गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था। आज गुंडे पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें अच्छा सबक सिखा रहे हैं।
राम मंदिर में पड़ जाएगा बाबरी ताला
गृह मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सभा में पाकिस्तान बाद जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। शर्म आनी चाहिए। वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं। देश में बैठकर राहुल गांधी पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं। रामगोपाल यादव कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। यदि दो शहजादे आ गए तो राम मंदिर में फिर से बाबरी नाम का ताला पड़ जाएगा। इस मौके पर मौजूद सांसद सुब्रत पाठक सहित क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे।