scriptलकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी आग, मजदूर में मचा हड़कंप, मोहल्ले वालों में दहशत | Fire broke out in Kannauj sawdust factory: Chaos workers, Fire brigade on spot | Patrika News
कन्नौज

लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी आग, मजदूर में मचा हड़कंप, मोहल्ले वालों में दहशत

Fire breaks out in wood sawdust factory कन्नौज में अचानक बुरादा फैक्ट्री में आग लग गई।‌ जिससे आग की लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

कन्नौजDec 16, 2024 / 04:23 pm

Narendra Awasthi

लकड़ी बुरादा फैक्ट्री में लगी आग
Fire breaks out in wood sawdust factory उत्तर प्रदेश के कन्नौज में संचालित लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके पहले के लोग समझ पाते ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। मौके पर काम से रख कर रहे मजदूर में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारी खुद को बचाने का प्रयास करने लगे। एक मजदूर के झुलस गया। स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई। आग की लपटे कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

एसीपी मोहसिन खान पर दुष्कर्म का मुकदमा: आरोप लगाने वाली आईआईटी छात्र का आज कोर्ट में बयान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाने में लकड़ी का बुरादा फैक्ट्री संचालित है। जिसमें अचानक आग लग गई। मौके पर मजदूर भी काम कर रहे थे। आग लगने की घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप पहुंच गया। शुरुआती तौर पर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते-देखते आग बेकाबू हो गई और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। आपकी ऊंची लपटे लोगों को डरा रही थी। आग में झुलस कर एक कर्मी घायल हो गया।

क्या कहती है पुलिस?

मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।‌ सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की टीम में आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान काफी ऊंची ऊंची लपटे उठ रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आपको बुझाया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Hindi News / Kannauj / लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी आग, मजदूर में मचा हड़कंप, मोहल्ले वालों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो