scriptSharabi Teacher: मास्टरजी की अय्याशी… छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब | Sharabi Teacher: School teacher drank alcohol after selling children's paddy | Patrika News
कांकेर

Sharabi Teacher: मास्टरजी की अय्याशी… छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब

Sharabi Teacher: कांकेर जिले में शराबी शिक्षक ने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया।

कांकेरJan 23, 2025 / 02:43 pm

Laxmi Vishwakarma

Sharabi Teacher
Sharabi Teacher: प्राथमिक शाला पलाचुर के सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा बुधवार को शराब के नशे स्कूल प्रांगण में सोये हुए वीडियो और फोटो वायरल हो गया। वीडियो और फोटो देखकर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा दिया है। बुधवार को करीब 3 घंटे स्कूल प्रांगण में शिक्षक पड़ा रहा। इसकी मेडीकल जांच नहीं कराई गई।

Sharabi Teacher: धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया जब हमारी टीम पहुंची तो शिक्षक मौके पर नहीं था। बताया जा रहा शिक्षक 16 फरवरी 2018 से पलाचुर में पदस्थ है। रोज शराब के नशे में स्कूल आता है और पढ़ाई भी नहीं कराता है। बुधवार को स्कूली बच्चों के छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को 300 रुपए में बेच दिया और शराब पीकर स्कूल पहुंचा। इतना अधिक नशे में था कि चल नहीं पा रहा था।
शराब के नशे में खाना खा रहे बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। स्कूल प्रांगण में 12 से शाम 4 बजे तक पड़ा रहा। बाद में पत्नी आई उठाकर देखी तो शिक्षक नशे की हालात में उठ नहीं सका। बच्चों के सामने ही पत्नी को अपशब्द कहने लगा।
यह भी पढ़ें

शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा शिक्षक, स्कूल में बैठकर जमकर पिया जाम….वायरल हुआ Video

स्पष्टीकरण भेजकर चेतावनी दी गई थी

खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक के स्कूल प्रांगण में सोये हुए विडियो फोटो मिली है। प्राथमिक शाला पलाचुर के प्रधानपाठक ने कोई सूचना नहीं भेजी है। सोशल मीडिया में मिले विडियो फोटो के आधार पर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा हूं। शराब खोरी की शिकायत पूर्व में भी मिली थी, स्पष्टीकरण भेजकर चेतावनी दी गई थी।
प्रधानपाठक धनाजूराम नरेटी ने बताया कि मैं जब से पदस्थ हूं तब से सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा रोज शराब के नशे में आता है। मैं कई बार हिदायत दिया हूं लेकिन मेरी बातों को नहीं मानता है। रामकुमार कोमरा शराब पीकर आता है इसकी जानकारी बीईओ, एबीईओ, संकुल समन्वयक को दिया हूं फिर भी शराबी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं किया है।

बच्चों की पढ़ाई में होता है असर

Sharabi Teacher: बच्चों के सामने शराब पीकर आने से पढ़ाई पर असर पड़ता है। धनाजू नरेटी ने बताया कि सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा शराब के नशे रहता है। छेरा छेरा पर्व पर स्कूल के बच्चों को घर-घर ले जाकर नृत्य करवाया और इकट्ठा हुए धान को 300 रुपए में बेचकर शराब पीकर स्कूल पहुंचा। शराब इतना पी लिया था कि ना बैठ पा रहा था, ना ही चल पा रहा था। अधिकारी को बताया हूं, पर अधिकारी सुनते नहीं हैं।

Hindi News / Kanker / Sharabi Teacher: मास्टरजी की अय्याशी… छेरछेरा पर्व पर बच्चों को मिला धान, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब

ट्रेंडिंग वीडियो