scriptPariksha Pe Charcha 2024 : प्रधानमंत्री मोदी सर की क्लास, कांकेर के विद्यार्थी के सवाल पर PM बोले- नया कलम नहीं… | PM Modi take pariksha pe charcha with student, kanker student ask que. | Patrika News
कांकेर

Pariksha Pe Charcha 2024 : प्रधानमंत्री मोदी सर की क्लास, कांकेर के विद्यार्थी के सवाल पर PM बोले- नया कलम नहीं…

Pariksha Pe Charcha 2024 : मार्च से विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने वाली है।

कांकेरJan 29, 2024 / 12:17 pm

Kanakdurga jha

pariksha_pe_charcha.jpg
Pariksha Pe Charcha 2024 Live : मार्च से विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने वाली है। विद्यार्थियों का तनाव दूर करने, डर भगाने और परीक्षा के लिए सुझाव देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम कर जुड़ रहे है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के सभी विद्यार्थियों से जुड़ रहे है। इसी बीच कांकेर के एक विद्यार्थी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की।
यह भी पढ़ें

धर्मांतरण की पाठशाला चलाने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार, विशेष धर्म को मानने के लिए छात्रों को करता था प्रेरित.. Viral Video के बाद सस्पेंड




कांकेर के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने प्रधानमंत्री से प्रश्न किया। विद्यार्थी ने पूछा – हम परीक्षा के दर से गलतियां कर देते है। उन गलतियों से हम कैसे बचे अपना तनाव हम कैसे दूर करें। इस सवाल पर पीएम मोदी ने उत्तर दिया की। नया कलम नहीं बल्कि घर से कुछ अच्छा खाकर निकले। विद्द्यार्थियों से मैं कहना चाहता हु की, परीक्षा के दौरान लिखना बंद ना करें। जितना लिखेंगे परीक्षा उतनी अच्छी जाएगी।

Hindi News / Kanker / Pariksha Pe Charcha 2024 : प्रधानमंत्री मोदी सर की क्लास, कांकेर के विद्यार्थी के सवाल पर PM बोले- नया कलम नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो