Weather Update : कुछ ही घंटों में होगी भयंकर बारिश ! मौसम विभाग ने की खतरनाक भविष्यवाणी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
पुलिस विभाग के अनुसार 5 फरवरी को सूचना मिली कि बड़ेधौसा के जंगल से अंतागढ़ शहर की ओर नक्सलियों का बैनर-पोस्टर लगाने माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार नक्सल सदस्य आने वाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, बस्तर रेंज जगदलपुर, जिला बस्तर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला, कांकेर के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अंतागढ़ के नेत़ृत्व में पुलिस टीम रवाना हुआ था।
Breaking : CM साय का बड़ा बयान- जल्द ही खुलेगी कांग्रेस की पोल… पेपर लीक मेंं कार्रवाई से छात्रों को मिलेगा न्याय, देंखें Video
माओवादियों के पास से इन सामानों को किया गया जब्त Naxal Attack : गिरफ्तार माओवादी अपने साथ रखे माओवादियों के 3 नग लाल कलर का बैनर, 50 नग पाम्पलेट को अंतागढ़ शराब भट्ठी के पास लगाकर क्षेत्र के जनता के मन में आतंक और भय कारित करने वाले थे, उनके द्वारा स्वीकार किया गया। पुलिस ने उनके पास, 3 नग लाल रंग का सफेद अक्षर में लिखा हुआ माओवादी बैनर, 50 नग सादे कागज में काले अक्षरों में लिखा हुआ माओवादी पाम्पलेट, 3 नग मोटर साइकिल अैार 4 नग मोबाईल बरामद कर जब्त किया गया है।