scriptअंतागढ़ पत्रकार संघ ने CM साय के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- आरोपियों को दी जाए सजा | Mukesh Chandrakar Murder: Issue of murder of Mukesh Chandrakar raised in Bastar division | Patrika News
कांकेर

अंतागढ़ पत्रकार संघ ने CM साय के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- आरोपियों को दी जाए सजा

Mukesh Chandrakar Murder: अंतागढ़ पत्रकार संघ ने मांग की है कि मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या की उच्च स्तरीय जांच कर, आरोपियों को सजा दी जाए। पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता की कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है।

कांकेरJan 05, 2025 / 01:27 pm

Laxmi Vishwakarma

Mukesh Chandrakar Murder
Mukesh Chandrakar Murder: बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में लंबे समय से पत्रकारिता कर आम जनता के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। मुकेश चंद्राकर द्वारा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के मामले को प्रमुखता से उठाया था। सीएम साय सरकार ने जांच के जादेश दिए थे।

संबंधित खबरें

Mukesh Chandrakar Murder: दोषी ठेकेदार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग

बस्तर में कई दफा जब नक्सलियों के चंगुल में जवान फंसे तब मुकेश चंद्राकर ने जवानों को बचाया और प्रदेश की सरकार और पुलिस की इज्जत बचाई थी। ऐसे पत्रकार की हत्या होना दिखाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। अंतागढ़ पत्रकार संघ ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के अपराधी ठेकेदार की घोर निंदा करते हुए सीएम साय के नाम से तहसीलदार अंतागढ़ को ज्ञापन सौंप कर दोषी ठेकेदार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित की जाए। हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर तथा फांसी की सजा हो। सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाया जाए। सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए, सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील किए जाए। घटना स्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को निस्तेनाबूत किया जाए।
गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाड़ियों को राजसात किया जाए। पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र सिंह को तत्काल सस्पेंड या तबादला किया जाए। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। उक्त मांगें नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से बीजापुर में प्रदेश स्तरीय अनिश्चिकालीन चक्काजाम किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि जावेद खान, विजय साहू, नितेश देवांगन, डंपी खान, हरिशंकर नेताम, राजेश कौशल, जयंत रंगारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

कानून व्यवस्था का शिकार

पखांजूर के परलकोट पत्रकार संघ ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के आरोपियों की घोर निंदा की। परलकोट पत्रकार संघ अध्यक्ष स्वतंत्र नामदेव ने कहा है मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो चुकी है। राजधानी से शुरू हुआ हत्याओं का खौफनाक मंजर अब बस्तर तक पहुंच गया है। नामदेव ने कहा की प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था का शिकार अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी हो रहा है। पत्रकार को अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता की कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है।
मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी गिरतार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। मुय आरोपी सुरेश चंद्राकर की पुलिस तलाश कर रही है। दावा है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता थे। परिजनों ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की। शुक्रवार की देर शाम को मुकेश का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिला था। इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले में मुकेश चंद्राकार की हत्या के मुख्य आरोपी रितेश चंद्रकार और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार सुरेश अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पत्रकार की हत्या की शिवसेना ने की निंदा

Mukesh Chandrakar Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की भ्रष्ट ठेकेदारों द्वारा हत्या की शिवसेना ने कड़े शब्दों में निंदा की है। शिवसेना ने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराधियों, माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण हौसले बुलंद हो गए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने वालों के ऊपर हमला करवा रहे हैं।
प्रदेश में चाहे खनन माफिया हो, चाहे रेत खदान माफिया हो, या सरकारी विभागों में बैठा भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी हो हौसले बहुत बुलंद हो चुके हैं। शिवसेना मांग करती है कि मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष, कार्यवाही करने वालों को सुरक्षा दी जाए।

Hindi News / Kanker / अंतागढ़ पत्रकार संघ ने CM साय के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा- आरोपियों को दी जाए सजा

ट्रेंडिंग वीडियो